0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरिण सचिव ने उपकारागार का किया औचक निरीक्षण
शुभ न्यूज महोबा। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा सचिव द्वारा शुक्रवार को जिला उपकारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान रसोईघर बैरकों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सफाई के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उपकारागार में निरुद्ध बंदियों की अपर जिला जज ने समस्याएं सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लेते हुए जेलर को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता की जानकारी देते हुए पात्र बंदियों को सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महोबा के अध्यक्ष डा0 विदुषी सिंह के आदेशानुसार पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उपकारागार महोबा का औचक निरीक्षण करते हुए निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुनते हुए बन्दियां से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण दौरान निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, आदि समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित करते हुये जेल के बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। उपकारागार निरीक्षण दौरान अपर जिला जज ने रसोई तथा बैरकों का निरीक्षण किया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। जेलर द्वारा बताया गया कि प्रातःकाल बन्दियां को नास्ते मे चाय, गुड़, दलिया दिया गया था तथा सुबह के भोजन हेतु अरहर की दाल, रोटी एवं आलू-पालक की सब्जी तैयार की गयी है। बताया गया कि उपकारागार मे कुल 288 बन्दी निरूद्ध है। उपकारागार निरीक्षण दौरान अपर जिला जज ने रसोई तथा बैरकों का निरीक्षण किया तथा निरंतर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जेलर शिवमूरत सिंह ने बताया गया कि प्रातःकाल बन्दियां को नास्ते मे चाय, गुड़, दलिया दिया गया था तथा सुबह के भोजन के लिए अरहर की दाल, रोटी एवं आलू पालक की सब्जी तैयार की गयी। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लॉ इन्ट्रेन्शिप (विधि प्रशिक्षु) विद्यार्थी दीपांशू सोनी तथा आद्रिका सिंह को उप कारगार महोबा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को किस प्रकार से विधिक सहायता दी जाती है तथा उनको जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाये जाते है आदि कार्यो से अवगत कराया गया। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम महोबा के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश नरेश यादव, असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
