0 अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए पेशी के लिए पहुंचाया न्यायालय
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना महोबकंठ व थाना श्रीनगर पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र से एक एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिले में चलाए जा रहे वांछित व आपराधिक प्रवृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से इनमे पुलिस को खौफ बना हुआ है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा है।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गई टीम की महिला उपनिरीक्षक दीक्षा के नेतृत्व में कांस्टेबिल तेज सिंह ने मु0अ0सं0 58/2025 धारा 137(2)/87/142 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता गीता (32) पत्नी उत्तम पुत्री जगमोहन खटीक निवासी ग्राम गर्रौली थाना नौगांव जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश को थाना क्षेत्र के यात्री प्रतीक्षालय रिवई मोड़ महोबकंठ से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। महिला उपनिरीक्षक ने बताया किवांछित अभियुक्ता द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को अभियुक्ता के भाई राजेन्द्र द्वारा 5 अप्रैल को भगाकर ले गया था जिसको अभियुक्ता द्वारा छिपाने के अपराध में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गोंड के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम उ0नि0 निकिता शुक्ला, का0 विकास सरोज, हो0गा0 रामप्रकाश के नेतृत्व में कांस्टेबिल विकास सरोज व होमगार्ड रामप्रकाश ने थाना हाजा मे पंजीकृत मु0अ0स 85/25 धारा 87/64(1) बीएनएस से ़ वांछित अभियुक्त अशगर खान उर्फ बिट्टू (19) पुत्र महबूब खान निवासी ग्राम तिंदौली थाना श्रीनगर को थाना क्षेत्र के कैमाहा बार्डर के पास से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वाराअभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है।
