0 स्थानीय लोगों ने पुल में फंसे मलबे को हटाए जाने की प्रशासन से उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। शुक्रवार की रात से हो रही बारिश से जिले वासियों को जलभराव कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई, वहीं तहसील कुलपहाड़ के बेलाताल थुरट मार्ग पर स्थित पुल में अधिक बारिश के चलते पेड़ मलबा अटक जाने से पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। पानी पुल के ऊपर आ जाने के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो जाने के कारण यहां से वाहन चालक निकलने से परहेज नहीं कर है और अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं पुल की स्थिति खराब होने के कारण पुल टूटने का डर लोगों को सताने लगा है। स्थानीय लोगों ने पुल में फंसे मलबे को हटाए जाने की प्रशासन से मांग उठाई है।
गौरतलब है कि बीती रात्रि से रुक रुककर हो रही तेज बारिश के चलते शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। वहीं कुलपहाड़ तहसील में बेलाताल थुरट मार्ग पर स्थित पुल भी जलमग्न हो गया है। लगातर बारिश से नदीका जलस्तर बढ़ गया, जिससे नदी का पानी पुल के ऊपर पहुंचकर बहने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश होने से नदी में बहकर आए पेड़ व मलबा पुल पर फंस गया और पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। बताया कि पानी बहने से जर्जर पुल टूटने की आशंका बढ़ गई और ग्रामीणों को आवागमन की चिंता सताने लगी है।
बताया कि प्रशासन की ओर से न तो ट्रैफिक रोका गया है और न ही कोई टीम मौके पर पहुंची है, जिससे कई आटो, बाइक व अन्य वाहन चालक पुल के ऊपर से निकलकर जान जोखिम में डाल रहे है। पानी का अधिक बहाव होने के कारण कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है और मार्ग बंद होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को परेशानी हो रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें लोग तेज बहाव के बीच पुल पार करते दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर फंसे मलबे को हटाने और पुल की स्थिति की जांच व सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है।
