0 नवीन मत्स्य जीवी सहकारी समिति छितरवारा में आयोजित की गई मछुवा समाज की बैठक
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। नवीन मत्स्य जीवी सहकारी समिति छितरवारा में शनिवार को मछुवा समुदाय के लोगों ने नवीन कार्यकारिणी समिति के पदों के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में समिति के लोगों ने सर्वसम्मति के साथ करन रैकवार को समिति अध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव पद का कार्यभार मुकेश रैकवार को सौंपा गया। समिति गठन के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई साथ ही पदाधिकारियों ने समाज हित और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़े जाने पर जोर दिया।
विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत छितरवारा में मछुवा समुय की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति के साथ गठन करते हुए करन रैकवार को समिति अध्यक्ष और मुकेश रैकवार को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। जबकि खुस्वी रैकवार, भवानीदीन, हरी सिंह, मालती, दीनदयाल निवासीगण ग्राम छितरवारा, कृष्णकांत ग्राम कुड़ई, मकुंदी, ओमपाल निवासीगण ग्राम पचारा, गोपाल, भागवत, मंगू निवासीगण ग्राम थुरत, परमलाल, लच्छू धनप्रसाद सहित तीन लोग समिति कार्यकारिणी में सदस्य के रुप में शामिल हुए।बैठक के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देकर मुह मीठा कराया और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की बात कही।
इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि समिति के गठन के बाद हम सब मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लडेगे और तालाब पोखरों में सिंघाडा, मत्स्यपालन का कार्य समुदाय के व्यक्तियों द्वारा ही किया जाएगा। कहा कि जागरूकता और जानकारी के अभाव में अन्य वर्ग के ठेकेदारों नेसमाज को भ्रमित कर पुश्तैनी कार्य का ठेका लेकर जमकर कमाई कर रहे हैं समुदाय का शोषण किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मछुवा समिति की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति के साथ करन को बनाया अध्यक्ष
June 28, 2025
Tags
