0 सरकार के 11 साल पूरे होने पर राज्यसभ सांसद ने की प्रेस वार्ता
शुभ न्यूज महोबा। मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ साथ देश की वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है। पूरे विश्व को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। उक्त बात राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने बुधवार को भातरीय जनता पार्टी कार्यालय महोबा में मोदी सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन, गरीब, कल्याण के पूर्ण होने पर जिला कार्यालय महोबा में प्रेस वार्ता दौरान कहीं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक समय था जब देश की 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे प्रधानमंत्री की निर्णायक नीति सुरक्षा वालों की सशक्त करवाई और विकास की डबल रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं । कहा कि मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरुआत कर 44 लाख करोड रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचना शुरू कर दिया, जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई और भ्रष्टाचार में भी कमी आई है। 2025- 26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लख करोड़ दिए गए हैं।
प्रेस वार्ता में सांसद ने कहा कि 81 करोड लोगों को मुक्त 5 किलो अन्य दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने, जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ शौचायलयों ने हमारी माता बहनों की गरिमापूर्ण जीवन से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 93 हजार करोड़ से 112 सिंचाई परियोजना शुरू हुई जिससे बारिश पर निर्भरता घट रही है।वहीं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए जिनसे 9 करोड़ से अधिक अस्पताल में 1.3 लाख करोड रुपए से ज्यादा के मुक्त इलाज की सुविधा मिल रही है। प्रेस वार्ता दौरान सदर विधायक राकेश गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर, निवर्तमान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, अभियान की संयोजक रविंद्र महेंद्र, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप उपस्थित सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।
मोदी सरकार की देश की वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही : सांसद
June 11, 2025
Tags
