टीकमगढ़। थाना कोतवाली अंतर्गत महेंद्र सागर तालाब क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा आपस में मारपीट करने का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा तत्परता से संज्ञान लिया गया एवं कोतवाली पुलिस को आरोपियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
कोतवाली पुलिस की प्रारंभिक जांच में वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान की गई, जिसके आधार पर संबंधित 06 आरोपियों 1. सोनू पिता राजबहादुर यादव उम्र 25 साल नि. चकरा टीकमगढ़ 2. सागर उर्फ सत्या पिता कैलाश यादव उम्र 25 साल नि. ग्राम गोर थाना मोहनगढ़ टीकमगढ़ 03. गोविंद पिता आशाराम लोधी उम्र 22 साल निवासी नन्ही टिहरी थाना बुडेरा 04.संजय पिता भुमानिदास यादव उम्र 20 साल निवासी गोर थाना मोहनगढ़ 05.दिग्विजय पिता गणेश लोधी उम्र 20 साल निवासी सुजारा थाना बुडेरा 06.रोहित पिता महेश लोधी उम्र 21 साल निवासी लक्ष्मणपुरा थाना बुडेरा को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा विधि अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें,सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न करें । यदि कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय भूमिका -
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से प्रभारी उप निरीक्षक मनोज दुवेदी,प्रधान आरक्षक अनुराग चंदेल, प्रधान आरक्षक गजाधर,आरक्षक ऋषि बाबू ,गजेन्द्र सिंह सहित थाना कोतवाली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

