Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

डीएम ने जिले में चल रहे तालाब खुदाई व जीर्णोद्धार का किया निरीक्षण



0 नदी के आसपास वृक्षारोपण कर रास्ता बनाए जाने के डीएम ने दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत चाँदो, बगरौन एवं नथुपुरा द्वारा चन्द्रावल नदी खुदाई कार्य एवं चरखारी के गुमान बिहारी मंदिर तालाब, जय सागर तालाब तथा मेला परिसर में चल रहे थिएटर जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कराये गये कार्य का भौतिक सत्यापन करते हुए नदी के आसपास वृक्षारोपण कराकर रास्ता बनाए जाने के संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।


जिलाधिकारी द्वारा चन्द्रावल नदी खुदाई कार्य पूर्ण करने तथा खुदाई कार्य की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराने के साथ नदी के आस पास वृक्षारोपण करने, टीलों को समतल करने एवं ह्युम पाइप डालकर रास्ता बनाने के निर्देश दिए, जिससे नदी में पानी आने में अवरोध न हो और ग्रामीणों को आवागमन में भी कोई दिक्कत ना हो। डीएम ने किए जा रहे कार्यों के बावत श्रमिकों से भी वार्ता भी की गयी। जिलाधिकारी ने चरखारी स्थित गुमान बिहारी मन्दिर के दर्शन किये एवं तालाब का निरीक्षण किया, जिसमे उन्होंने  उपजिलाधिकारी चरखारी को तालाब को संरक्षित करने तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका चरखारी को तालाब की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने नगर पालिका परिषद चरखारी क्षेत्रान्तर्गत मेला परिसर में चल रहे थियेटर हॉल के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थियेटर हॉल के पुराने स्वरूप को कायम रखते हुये कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण कराये जाने के अलावा नजदीक ही जय सागर तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को भी समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ प्रदीप कुमार, तहसीलदार चरखारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद चरखारी, सहायक विकास अधिकारी सनत कुमार, सहायक विकास अधिकारी ओंकारनाथ, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार, सचिव अनमोल वर्मा, ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार एवं तकनीकी सहायक  मुहम्मद अनीस उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad