Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

छात्राओं को विधिक सहायता व कल्याणकारी योजनाओं से शिविर में दी गई जानकारियां



0 राजकीय बालिका इंटर कालेज महोबा में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
शुभ न्यूज महोबा। निराश्रित बच्चों की पहचान करने एवं आधार नामांकन सुविधाओं से जोड़े जाने तथा शासन की लो कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित अभियान साथी के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज महोबा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अभियान के अर्न्तगत गठित समिति के अध्यक्ष श्री तेन्द्र पाल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व अध्यापकों को साथी अभियान के अर्न्तगत आधार एन्रोलमेंट, विधिक सहायता व कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही यह भी बताया गया कि उक्त अभियान में गठित समिति विशेष रूप से उन बच्चों की मदद करने के लिए चलाया जा रहा है जो सड़कों पर या अन्य असुरक्षित परिस्थितियों में रहते है। यह अभियान बच्चों को पहचान, अधिकार और न्याय प्रदान करने के लिए कार्य करेगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्राआें को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड ट्राफिकिंग, पॉश एक्ट, कन्या भू्रण हत्या, महिलाआें के अधिकार, दहेज उत्पीड़न, व उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न कानूनां, सामाजिक प्रभावों एवं लाभों के बारे में जानकारियां दी साथ ही बाल अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं बच्चां का लैंगिक अपराधां से संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम, महोबा के डिप्टी रामनरेश यादव द्वारा बच्चां के अधिकार एवं कल्याणकारी योजनाओं से रुबरू कराया। स्थायी लोक अदालत महोबा के सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा स्थायी लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई
सूर्यान्वी फाउण्डेशन के वॉलंटियर के रूप में सूर्यांश द्वारा बताया गया कि अध्ययनरत् बच्चों को ध्यान भटकने से कैसे रोका जा सकता है, हम सब के जीवन में मोबाईल फोन बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी भी कुछ सीमाये है जिनको ध्यान में रखते हुये हमें मोबाईल फोन इस्तेमाल करना चाहिए तथा अध्ययन के दौरान सोशल मीडिया के उपयोग से बचना चाहिए। वन स्टॉप सेन्टर महोबा की केन्द्रीय प्रबन्धक क्षमा ने बताया कि कोई भी महिला अपनी समस्या लेकर वन स्टॉप सेन्टर आ सकती है। शिविर में नाबालिग बच्चों से सम्बन्धित कानूनों पर प्रकाश डाला। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सरगम खरे द्वारा बच्चों को शिक्षा के महत्व का समझाते हुये बच्चों का निर्देशित किया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम, महोबा के डिप्टी रामनरेश यादव, स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या कल्पना सोनी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के टीचर्स के अलावा तमाम छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया।
 



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad