0 शिविर में आए एक दर्जन लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक
शुभ न्यूज महोबा। शहर के आल्हा चौक में कांग्रेस कमेटी द्वारा कानूनी सलाह शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर एक दर्जन से अधिक लोगों को अधिवक्ताओं द्वारा कानूनी जानकारी मुहैया कराते हुए सलाह दी गई। शिविर में अधिवक्ताओं द्वारा कानूनी शिविर की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को कानूनी अधिकारों और उनके समाधान के प्रति जागरूक किया गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व संगठन सृजन के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी महोबा द्वारा आल्हा चौक महोबा में कानूनी सलाह शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अधिवक्ता संजय सिंह ने बताया कि कानूनी सलाह शिविर कानूनी सहायता प्राप्त करने का एक तरीका है, जहां लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाती है। ये शिविर आमतौर पर कानूनी सेवा प्राधिकरणों व गैर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित किए जाते हैं, और इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों के साथ साथ उनके समाधान के बारे में जागरूक करना है।
अधिवक्त बल्देव प्रसाद रैकवार ने कहा कि कानूनी सलाह शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार धुरिया, अधिवक्ता संदीप पांडे, एडवोकेट अजय कोहली, वीरेंद्र माझी, वृंदावन कुशवाह, अरविंद द्विवेदी मुकेश सक्सेना, लखन रैकवार, हरगोविंद सिंह, संतोष चौरसिया, शंभू प्रजापति, संतोष प्रजापति सहित तमाम अधिवक्ता और कांग्रेसी मौजूद रहे।
कांग्रेस कमेटी ने कानूनी सलाह शिविर लगाकर दी कानूनी जानकारियां
June 20, 2025
Tags

