0 एसपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मासिक सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयेजन किया। समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने कानून व्यवस्था, जन शिकायतों एवं त्यौहारों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबन्धितों को दिशा निर्देश दिए। सैनिक सम्मेलन दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ प्रत्येक थाना स्तर पर नियमित सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए
अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में विगत माह में घटित घटनाओं की गहन समीक्षा की गई, जिसमें गंभीर अपराधों की विवेचना, अपराध नियंत्रण, अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित कार्यवाही, गुमशुदा की बरामदगी के लिए किये जा रहे प्रयास, बीट पुलिसिंग, मिशन शक्ति, अभियोजन की स्थिति, यातायात प्रबंधन, जनसुनवाई व्यवस्था एवं अन्य प्रचलित अभियानों की बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई। उन्होंने महिला एवं बाल अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध त्वरित गिरफ्तारी और न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने और महिला हेल्प डेस्क, महिला बीट प्रणाली एवं मिशन शक्ति की नियमित समीक्षा कर महिला सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि नगर निकायों व परिवहन विभाग से समन्वय कर यातायात नियमन को व्यवस्थित किया जाए। ब्रेथ एनालाइजर, आईटीएमएस एवं अन्य तकनीकी उपकरणों के माध्यम से नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर ट्रैफिक सुधार के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की जाए साथ ही जुलूसों के मार्ग का पूर्व भ्रमण कर संभावित विवादित स्थानों पर सतर्कता बरतते हुए धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत नागरिकों से समन्वय बनाए रखे। उन्होंने प्रमुख स्थानों, बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढाए जाने और पुराने कैमरों का रख रखाव एवं अपग्रेडेशन सुनिश्चित की भी बात कही। एसपी ने कहा कि गंभीर अपराधों के मुकदमों की सूचीबद्ध समीक्षा कर अधिकतम दोषसिद्धि सुनिश्चित कर न्यायालय में प्रभावी एवं सतत पैरवी की जाए ताकि आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाई जा सके। समीक्षा गोष्ठी दौरान पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस पोर्टल, पुलिस सहायता केंद्र व जनसुनवाई रजिस्टर की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण समाधान करे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ अरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सिंह सहित सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं जनपदीय पुलिस की सभी शाखाओं के प्रभारीगण मौजूद रहे।
