टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं के प्रति अश्लील वीडियो/फोटो आधारित साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु जागरूकता एवं सतर्कता संबंधी विशेष एडवाइजरी जारी
जनहित में सूचना
जिले में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशानुसार साइबर अपराधों की रोकथाम एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु सतत साइबर सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, महिलाओं एवं छात्राओं को लक्षित कर किए जा रहे *फर्जी प्रेम-जाल, अश्लील फोटो/वीडियो के माध्यम से यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर अपराधों से सावधान करने हेतु यह *विशेष एडवाइजरी* जारी की जा रही है।
अपराध की कार्यप्रणाली: जानिए कैसे होते हैं ऐसे साइबर अपराध
अपराधी या संगठित गिरोह सोशल मीडिया,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों आदि के माध्यम से छात्राओं एवं एकल महिलाओं से संपर्क करते हैं। वे महंगी जीवनशैली, लक्ज़री गाड़ियाँ व गैजेट्स का प्रदर्शन कर महिलाओं को आकर्षित करते हैं।
प्रारंभिक व्यवहार अत्यंत विनम्र व विश्वसनीय होता है, जिससे वे पीड़िता का विश्वास अर्जित कर लेते हैं।
इसके बाद वे होटल, रेस्टोरेंट या पब जैसी जगहों पर ले जाकर नशीले पदार्थों का सेवन करवाते हैं।
नशे की हालत में गुप्त कैमरों से आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बनाए जाते हैं।
फिर इन फोटोज/वीडियोज के माध्यम से पीड़िता को *ब्लैकमेल कर यौन शोषण ,जबरन विवाह, धर्म परिवर्तन अथवा अनैतिक कार्यों के लिए बाध्य किया जाता है।
कई मामलों में पीड़िता को अन्य सहेलियों को भी इस जाल में फँसाने के लिए विवश किया जाता है।
सावधानियां एवं सुरक्षा उपाय
अश्लील/अंतरंग फोटो व वीडियो अपने मोबाइल/डिवाइस में न बनाएं, न रखें और न साझा करें।
सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बिना सत्यापन के मित्रता न करें।
लक्ज़री जीवनशैली के दिखावे में न आएं — यह अपराधियों की रणनीति हो सकती है।
ऑनलाइन संपर्कों से एकांत में मिलने से पूर्णतः परहेज करें। नशीले पदार्थों, संदिग्ध स्थानों और निजी पार्टी आदि से दूरी बनाए रखें।
किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में निम्न माध्यमों से त्वरित शिकायत करें:
निकटतम *पुलिस थाना/साइबर सेल
राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल
साइबर हेल्पलाइन (Toll-Free): 1930*
महत्वपूर्ण अनुरोध
सभी छात्राएं, महिलाएं, अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान इस एडवाइजरी का गंभीरतापूर्वक पालन करें एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
यह एडवाइजरी विशेष रूप से *छात्राओं व महिलाओं की गरिमा एवं सुरक्षा की रक्षा* हेतु जारी की गई है।
आपकी सजगता और सतर्कता ही आपकी सबसे प्रभावी ढाल है।

