Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

त्यौहार पर कोई नई परम्परा नहीं की जाएगी शुरु : जिलाधिकारी



0 डीएम की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाने की अपील की साथ ही बिजली के जर्जर व लटकते तारों को दुरुस्त कराए जाने के संबन्धित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने पर्व पर कोई नई परम्परा शुरू न करने की भी बात कही।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि त्यौहारों दौरान कोई नई परम्परा शुरु नहीं की जाएगी, पूर्व की भांति आयोजन किया जाएगा, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र में जाकर आयोजन के रुट की व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि निर्धारित रुट पर ही जुलुस निकाला जाये तथा ताजियों की हाइट कम रखी जाये, जिससे विद्युत तारों से उनका सम्पर्क न हो और किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके। डीएम ने जुलूस के आयोजकों, जुलूस का समय एवं वॉलेटिंयर्स के नम्बर अपने पास उपलब्ध रखें, ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो पाए। अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका त्यौहार के दौरान अभियान चलाकर विद्युत एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें, इसके लिए पूर्व से ही आयोजन स्थलों का भ्रमण कर लें। यदि मार्ग में जर्जर तार हैं तो उन्हें दुरुस्त करा लें ताकि कोई घटना घटित न हो।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी त्यौहार के दौरान एम्बुलेंस भी सक्रिय रखने के निर्देश दिए, इसके अलावा यातायात व्यवस्था बेहतर तरीके से व्यवस्थित की जाए, वाहनों को एकत्र न हो दें।उन्होंने धर्मगुरु किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की सूचना अपने क्षेत्र के थानों में अवश्य दें। किसी भी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद व्यक्ति, अराजक तत्व के बारे में तत्काल प्रशासन को सूचित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में सभी त्यौहारों के आयोजन में जनपदवासियों का सहयोग प्राप्त होता है और शान्ति व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्तर एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशाराम, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता, शहर काजी आफाक हुसैन एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु व गणमान्य नागरिक के अलावा समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित विद्युत, पेयजल एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad