0 शहर के आल्हा चौक में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा कानपुर के तत्वावधान में बैठक हुई सम्पन्न
शुभ न्यूज महोबा। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा कानपुर के तत्वावधा में महोबा के आल्हा चौक मे एक बैठक का आयोजिन किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अधिवक्ता मुन्नालाल को अध्यक्ष तथा घनश्यामदास धुरिया को महामंत्री पद के लिए सर्वसम्मति चुना गया। इस मौके पर पदाधिकारियों द्वारा माह के प्रथम व अंतिम रविवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया, जिससे समाज में जनजागरण व उत्थान करने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए गोंड समाज के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया।
बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में अखिल भारत गोंड महासभा महोबा की जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति के साथ किया गया, जिसमें मुन्नालाल को अध्यक्ष, घनश्यामदास धुरिया उपाध्यक्ष तथा आयुष कुमार धुरिया को महामंत्री पद के लिए चुना गया। वहीं संतोष धुरिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया, जबकि संगठन मंत्री शिवलाल धुरिया, जिलामंत्री अतुल कुमार निर्वाचित हुए। बैठक में राष्ट्रीय महामत्री भगवानदास धुरिया ने गोंड समाज के गौरवशाली इतिहास का वर्णन करते हुए कहा कि महारानी दुर्गावती गोडवाना समाज की महारानी थी, जिन्होंने अकबर के सेनापति बाजबहादुर से जंग लड़ी थी। उन्होंने धुरिया जाति जो गोंड की उपजाति है उस पर प्रकाश डाला।
महासभा के जिलाध्यक्ष बांदा रविशंकर ने सरकारी गजट का उल्लेख करते हुए कहा कि धुरिया समाज के लोग कहार जाति में नहीं आते है। उन्होंने प्रदेश पिछड़ा वर्ग का पत्र दिखते हुए धुरिया जाति को कहार का प्रमाण दिए पर अहसमति जताई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार धुरिया ने कहा कि गोंद समाज के रुप में धुरिया समाज की पहचान बनानी होगी तभी हमारे समाज का उत्थान होगा। इस मौके पर संतोष कुमार धुरिया को कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भी खुशी व्यक्त की गई साथ ही उनका सम्मान भी किया गया। बैठक में रविशंकर धुरिया, कृष्ण्गोपाल धुरिया, लेखा परीक्षक अडिटर आकाश कुमार, शिवलाल धुरिया, अतुल कुमार, पंकज धुरिया, सुनील सहित तमाम संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुन्नालाल को अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा का बनाया गया जिलाध्यक्ष, घनश्याम बने महामंत्री
June 30, 2025
Tags

