टीकमगढ़। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि पृथ्वीपुर में हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने टीकमगढ़ जिले के विकास हेतु कार्य स्वीकृत कराये जाने की मांगों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक सहित वरिष्ठ नेता , पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने ज्ञापन में कहा कि टीकमगढ़ जिला देश के अति पिछड़े क्षेत्रों में आता है, हमारा जिला उद्योग विहीन है , इसलिए खनिज आधारित बृहद उद्योगों की स्थापना जैसे सीमेंट कारखाना, रासायनिक खाद निर्माण कारखाना , टाइल्स मटेरियल उद्योग, स्टील प्लांट कारखाना, कपड़ा एवं धागा कारखाना , झांसी के रानीपुर टेरीकॉट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,वह टीकमगढ़ जिले में भी कपड़ा उद्योग संभव है। औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग द्वारा टीकमगढ़ जिले में सीमेंट कारखाना, स्टील प्लांट कारखाना एवं रासायनिक खाद निर्माण कारखाना खोला जाए क्योंकि जिले में पयरोफ्लाइड एवं डायस्पोर तथा अन्य खनिज संपदा भारी मात्रा जिले में उपलब्ध है। टीकमगढ़ जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाए। टीकमगढ़ जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया जाए। मध्य प्रदेश से लगे झांसी उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है और यह मार्ग जबलपुर तक जाना प्रस्तावित है, कृपया जिले की जनता की ओर से विनम्र प्रार्थना है यह मार्ग टीकमगढ़ जिले से होते हुए जबलपुर तक किया जाए जिससे जिले का विकास हो सके। बुंदेलखंडी दिवस किसी महापुरुष के नाम पर मनाया जाए जैसे कि महाकवि ईश्वरी, श्री लाला हरदौल लोक देवता, महाराजा छत्रसाल, महाराजा खेत सिंह खंगार, श्री महाकवि केशवदास, श्री बनारसी दास जैसे नामों पर। कृषि आधारित उद्योग जैसे शक्कर कारखाना लगवाया जाए। विद्युत बनाने का कारखाना जैसे उत्तर प्रदेश का चकल्उवा विद्युत प्लांट ललितपुर , झांसी में परीछा ताप विद्युत प्लांट आदि हमारे टीकमगढ़ से ही लगे हुए है इसलिए यहां पर भी ताप विद्युत प्लांट लगाए जाएं। पन्ना एवं छतरपुर जिले में हीरा जैसे अयस्क निकाले जा रहे है टीकमगढ़ जिले का सर्वे कराया जाए यहां पर भी हीरा निकलने की पूर्ण संभावना है क्योंकि क्षेत्र एक ही है। इस तरह की मांगों का ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा पृथ्वीपुर में हो रहे विकास कार्यों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपा गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को विकास कार्यों की स्वीकृति को लेकर सौंपा ज्ञापन
June 29, 2025
टीकमगढ़। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि पृथ्वीपुर में हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने टीकमगढ़ जिले के विकास हेतु कार्य स्वीकृत कराये जाने की मांगों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक सहित वरिष्ठ नेता , पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने ज्ञापन में कहा कि टीकमगढ़ जिला देश के अति पिछड़े क्षेत्रों में आता है, हमारा जिला उद्योग विहीन है , इसलिए खनिज आधारित बृहद उद्योगों की स्थापना जैसे सीमेंट कारखाना, रासायनिक खाद निर्माण कारखाना , टाइल्स मटेरियल उद्योग, स्टील प्लांट कारखाना, कपड़ा एवं धागा कारखाना , झांसी के रानीपुर टेरीकॉट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,वह टीकमगढ़ जिले में भी कपड़ा उद्योग संभव है। औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग द्वारा टीकमगढ़ जिले में सीमेंट कारखाना, स्टील प्लांट कारखाना एवं रासायनिक खाद निर्माण कारखाना खोला जाए क्योंकि जिले में पयरोफ्लाइड एवं डायस्पोर तथा अन्य खनिज संपदा भारी मात्रा जिले में उपलब्ध है। टीकमगढ़ जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाए। टीकमगढ़ जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया जाए। मध्य प्रदेश से लगे झांसी उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है और यह मार्ग जबलपुर तक जाना प्रस्तावित है, कृपया जिले की जनता की ओर से विनम्र प्रार्थना है यह मार्ग टीकमगढ़ जिले से होते हुए जबलपुर तक किया जाए जिससे जिले का विकास हो सके। बुंदेलखंडी दिवस किसी महापुरुष के नाम पर मनाया जाए जैसे कि महाकवि ईश्वरी, श्री लाला हरदौल लोक देवता, महाराजा छत्रसाल, महाराजा खेत सिंह खंगार, श्री महाकवि केशवदास, श्री बनारसी दास जैसे नामों पर। कृषि आधारित उद्योग जैसे शक्कर कारखाना लगवाया जाए। विद्युत बनाने का कारखाना जैसे उत्तर प्रदेश का चकल्उवा विद्युत प्लांट ललितपुर , झांसी में परीछा ताप विद्युत प्लांट आदि हमारे टीकमगढ़ से ही लगे हुए है इसलिए यहां पर भी ताप विद्युत प्लांट लगाए जाएं। पन्ना एवं छतरपुर जिले में हीरा जैसे अयस्क निकाले जा रहे है टीकमगढ़ जिले का सर्वे कराया जाए यहां पर भी हीरा निकलने की पूर्ण संभावना है क्योंकि क्षेत्र एक ही है। इस तरह की मांगों का ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा पृथ्वीपुर में हो रहे विकास कार्यों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपा गया।
Tags

