Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एसपी ने आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रतिक्षण की तैयारियों का जायजा



0 समस्त व्यवस्थाओं को पूर्णतया क्रियाशील एवं मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा मंगलवार को आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रतिक्षण के लिए पुलिस लाइन का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर एसपी ने आरक्षियों के ठहरने के लिए बैरकों की व्यवस्थाएं, खानपान के लिए मेस पेयजल, शौचालय विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया साथ ही अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के भी संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने प्रशिक्षण में आने वाले नव आरक्षियों के ठहरने के लिए बैरकों की व्यवस्थाएं, खानपान के लिए मेस की सुव्यवस्था, क्लासरूम की तैयारी, शौचालय एवं स्नानगृह की स्वच्छता व्यवस्था तथा इंडोर व आउटडोर ट्रेनिंग की आवश्यक संसाधनों एवं संरचनाओं की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण शुरू होने से पूर्व समस्त व्यवस्थाओं को पूर्णतया क्रियाशील एवं मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आरक्षी बैरकों की वर्तमान स्थिति, मेस की व्यवस्था, निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया तथा आवश्यक सुधारात्मक दिशा निर्देश प्रदान किए। 


गौरतलब है कि जिले में जेटीसी प्रशिक्षण हेतु कुल 411 रिक्रूट (62 महिला एवं 349 पुरुष) आवंटित किये गये हैं तथा आरटीसी प्रशिक्षण हेतु कुल 250 पुरुष रिक्रूट आवंटित किये गये हैं जिनको पुलिस लाइन महोबा में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, आरआई शिवकुमार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण तथा संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारीग भी उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad