0 तहसील कुलपहाड़ में शिकायती पत्र देकर दबंग पर बागीचा जलाने का लगाया आरोप
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मुढारी में एक फलदार बगीचे में गांव के एक दबंग द्वारा आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने तहसील कुलपहाड़ में शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता ने घटना की जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आजनी से हुई क्षति का आकंलन कर मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
ग्राम मुढारी निवासी मुन्नी रैकवार ने मंगलवार को तहसील कुलपहाड़ में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने ससुर मिहीलाल के खेत संख्या 1644 व 1593 में आम अनार अमरुद जामुन नीबू आदि के पेड़ का बागीचा कर जीवन का गुजर बसर कर रहे थे। बताया कि 18 मई को गांव के अजीत राजपूत श्रीपत द्वारा फलदार बागीचे में आग लगा दी, जिससे वहां लगे फलदार वृक्ष आग की भेंट चढ़ गई, जिससे उसको भारी नुकसान उठाना पड़ा।
शिकायती पत्र में चरवाहा मंगू रैकवार व बोरा रैकवार ने बागीचे में आग लगी होने की सूचना दी तो मौके पर ससुर द्वारा देखा गया तो फलदार पेड़ जल गए थे और फल भी बर्बाद हो गए थे। घटना के पीड़ितों द्वारा संबन्धित विभाग को आगजनी के संबन्ध में जानकारी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार को पीड़िता द्वारा तहसील कुलपहाड़ के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई साथ ही आग में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
फलदार बागीचे में आग लगने से गरीब परिवार झेल रहा आर्थिक तंगी
June 03, 2025
Tags
