टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त को प्रभावी एवं सतत बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन की निगरानी जिले के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षणो के माध्यम से की जा रही है, जिससे रात्रिकालीन गश्त की गुणवत्ता में निरंतर सुधार देखा जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 24/25 जून की रात्रि को चौकी मजना (थाना देहात) पर ग्राम बमहोरी नकीबन से एक महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली की चोरी की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी मजना द्वारा तत्काल सूचना सीमावर्ती थाना प्रभारियों को दी गई एवं सर्चिंग चालू की गई,थाना प्रभारी दिगोड़ा ,देहात द्वारा तत्क्षण रात्रिकालीन गश्त में लगे पुलिस बल को सतर्क किया एवं थाना क्षेत्र में नाईट पेट्रोल में लगे पुलिस बल को सूचित किया ।
चौकी मजना,थाना देहात एवं थाना दिगोड़ा के पुलिस बल द्वारा चौकी/थाना क्षेत्र के संभावित निकासी मार्गों पर नाकाबंदी एवं घेराबंदी की गई एवं पेट्रोलिंग मोबाइल के माध्यम से व्यापक सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान थाना दिगोड़ा पुलिस टीम को ग्राम धमना के समीप उक्त चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दिया । पुलिस बल द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, किंतु चालक द्वारा वाहन को खेत की ओर मोड़ते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।
चोरी गया ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर बरामद कर सुरक्षित रूप से थाना दिगोड़ा परिसर में रखवाया गया है। फरार आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक संदीप सोनी, चौकी प्रभारी मजना सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, प्रधान आरक्षक विजय घोष एवं आरक्षक चालक कपिल शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता, सजगता एवं अनुशासित कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए *पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई द्वारा टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
यह कार्यवाही न केवल जिले में सक्रिय नाईट पेट्रोलिंग की प्रभावशीलता को रेखांकित करती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध एवं सतर्क है।

