अखिल भारतीय पाल महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा
शुभ न्यूज महोबा। अखिल भारतीय पाल महासभा महोबा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कौशम्बी जिला क्षेत्र में पाल समाज की आठ वर्षीय नाबलिग बेटी के साथ किए गए दुष्कर्म के मामले में पीड़ित परिवार के खिलाफ किए गए शोषण व ग्राम प्रधान पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अधिकारी को सौंपकर उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा दिए ज्ञापन में बताया गया कि जनपद कौशम्भ के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहंदा मे पाल समाज की मासूम बेटी के साथ दबंगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है, इस घटना के बाद युवक के पिता ने लोकलाज के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते पीड़ित परिवार के लोगों को ही जेल भेज दिया साथ ही उक्त परिवार को यातनाएं झेलना पड़ रही है। अखिल भारतीय पाल महासभा ने मांग करते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान भूपनारायण पाल पर 25 हजार रुपये ईनामी एनकाउंटर आदेश को तत्काल वास लेने की भी मांग उठाई गई। महासभा द्वारा कौशम्भी में हुई इस घटना की घोर निंदा करते हुए शासन प्रशासन से मांग की गई कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कमेट गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा रामप्रकाश पाल, आनंद गोपाल, भानसिंह पाल, इकराम खान, राजकुमार, धर्मेंद्र पाल, मधु पाल, संतोष पाल, अखिलेश पाल, अमित, संजय, रुपेंद्र, दीपक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पाल समाज की बेटी के साथ हुए रेप मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की उठाई मांग
June 25, 2025
Tags

