Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हरपालपुर में अवैध गुटखा भंडारण पर प्रशासन का छापा, तंबाकू मिश्रित गुरु गुटखा बरामद

छतरपुर/ हरपालपुर नगर के वार्ड नंबर 3 में अवैध रूप से तंबाकू मिश्रित गुरु गुटखा के भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार रंजना यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अजय पुत्र रामपाल यादव के मकान पर छापा मारा, जहां से 11 पॉली बैग तंबाकू मिश्रित गुरु गुटखा बरामद हुआ। यह गुटखा नगर और आसपास के क्षेत्रों में बिक्री के लिए भंडारित किया जा रहा था। छापेमारी में राजस्व विभाग से तहसीलदार रंजना यादव, पटवारी टीम, खाद्य विभाग से वंदना जैन और पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव, आरक्षक रामकिशोर, संदीप यादव और एक महिला आरक्षक शामिल थे। मकान मालिक रामपाल यादव ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच-छह महीने पहले अपना मकान दुर्गा चौबे, निवासी पुरानी गल्ला मंडी, हरपालपुर को किराए पर दिया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन ने दुर्गा चौबे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद होने के कारण सैंपलिंग नहीं हो सकी। बरामद गुटखा को दो बोरों में पैक कर पंचनामा बनाया गया और थाने में रखवा दिया गया तहसीलदार रंजना यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें 11 पॉली बैग अवैध गुटखा बरामद हुआ। मालिक का फोन बंद था, इसलिए पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन ने बताया कि गुटखा मालिक की अनुपस्थिति के कारण सैंपलिंग नहीं हो सकी, और माल सील कर थाने में रखवाया गया है। दुर्गा चौबे के उपलब्ध होने पर सैंपलिंग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार में पिपरसानिया नामक व्यक्ति भी शामिल हो सकता है। रात अधिक होने के कारण लहचूरा रोड और हरिहर रोड पर अन्य संदिग्ध भंडारण स्थलों पर कार्रवाई नहीं हो सकी। प्रशासन ने इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगे की जांच शुरू कर दी है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad