0 तीन घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती, एक बच्ची को मेडिकल झांसी किया रेफर
शुभ न्यूज महोबा। कोतवाली श्रीनगर के ग्राम ननौरा के समीप बाइक और कार की टक्कर हो गई, जिससे बाइक और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ पांच लोगों की मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं हादसे के बाद बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए।
थाना चरखारी के ग्राम बगरौन निवासी उदयभान छोटे भाई कुश कुमार की पत्नी को विदा कराने के लिए किराए पर मारुति की ईको गाड़ी करके परिवार सहित ग्राम ननौरा जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वैन के सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर रामपाल ने अचानक स्टेयरिंग काट दी, बावजूद इसके बाइक कार की टक्कर हो जाने बाइक कार के साथ 20 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार विनोद (27) वैन चालक बजरिया निवासी रामपाल (32) की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार चचेरे भाई भरतलाल (35), अजय (18) और संजीव कुशवाहा (18) की भी मौत हो गई। हादसे में कार सवार उदयभान (32), उसकी पुत्री खुशी (4), भतीजा ऋषि (11) और भांजा अंकित (10) घायल हैं, जो चरखारी के बगरौन गांव के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घायल उदयभान ने बताया कि गाड़ी बुक कराकर ननौरा गांव जा रहे थे और ड्राइवर हित हम सात लोगों ने श्रीनगर में रुककर नाश्ता पानी करने के बाद आगे का सफर शुरू किया। बताया कि गाड़ी में पीछे बैठे होने के कारण क्या हुआ कुछ पता ही नहीं चल और तभी जोर से धमाका होने के साथ चीख पुकार मच गई। वहीं रिश्तेदार महेंद्र कुशवाहा ने बताया कि अपनी सरहज को विदा कराने जा रहे थे। हम बाइक से 2 किमी0 पीछे थे और कार आगे आगे चल रही थी, जैसे हम वहां पहुंचे तो देखा कार दुघटना ग्रस्त हो गई। ग्रामीणों की मदद से सभी को उठा उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पांच लोगों को मृतक घोषित कर दिया गया। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक और एक गाड़ी की आपस में टक्कर हुई है। कार सवार किसी फंक्शन में जा रहे थे। हादसे में बाइक सवार तीन लड़कों और कार सवार दो लोगों की की भी मौत हो गई है। तीन घायलों को इलाज महोबा अस्पताल में चल रहा है, जबकि कार सवार एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर किया गया है।
