टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फरारी स्थाई ईनामी आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव एवं थाना देहात के स्टाफ द्वारा दिनांक 14/6/2025 15/6/2025 को काम्बिंग गस्त के दौरान पिछले 5 सालों से फरार तीन स्थाई वारंटी 1-छोटेलाल अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार निवासी चांदापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर को कानपुर से, वारंटी 2-मनीष यादव पिताओमप्रकाश यादव निवासी अखाडापुरा मोहल्ला मौंठ को मौठ जिला झांसी (उ.प्र.) से एवं 3-राजेश उर्फ भज्जू आदिवासी पिता अर्जुन आदिवासी निवासी बजरंगखेडा थाना देहात को ग्राम पुनौल से गिरफ्तार किया गया वारंटी मनीष यादव पिता ओमप्रकाश यादव निवासी मौठ जिला झांसी (उ.प्र.) पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रु. का इनाम उदघोषित था जो तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी. चन्द्रजीत यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि सीताराम यादव, प्र.आर 644 सतीष शर्मा, आर 20 मनोज नायक, आर 18 अरवाज अली, आर, 594 मुकेश उपाध्याय, आर 489 नीतू राजपूत, आर 620 राहुल यादव, म.आर 663 अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन मे देहात पुलिस द्वारा 03 स्थाई ईनामी वारंटियों को किया गिरफ्तार
June 16, 2025
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फरारी स्थाई ईनामी आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात चन्द्रजीत यादव एवं थाना देहात के स्टाफ द्वारा दिनांक 14/6/2025 15/6/2025 को काम्बिंग गस्त के दौरान पिछले 5 सालों से फरार तीन स्थाई वारंटी 1-छोटेलाल अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार निवासी चांदापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर को कानपुर से, वारंटी 2-मनीष यादव पिताओमप्रकाश यादव निवासी अखाडापुरा मोहल्ला मौंठ को मौठ जिला झांसी (उ.प्र.) से एवं 3-राजेश उर्फ भज्जू आदिवासी पिता अर्जुन आदिवासी निवासी बजरंगखेडा थाना देहात को ग्राम पुनौल से गिरफ्तार किया गया वारंटी मनीष यादव पिता ओमप्रकाश यादव निवासी मौठ जिला झांसी (उ.प्र.) पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रु. का इनाम उदघोषित था जो तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी. चन्द्रजीत यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि सीताराम यादव, प्र.आर 644 सतीष शर्मा, आर 20 मनोज नायक, आर 18 अरवाज अली, आर, 594 मुकेश उपाध्याय, आर 489 नीतू राजपूत, आर 620 राहुल यादव, म.आर 663 अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags

