0 वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया गया प्रेरित
शुभ न्यूज महोबा। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिले के प्रमुख मार्गों एवं हाईवे पर स्पीड लिमिट संकेतक साइनबोर्ड लगाए गए। पुलिस द्वारा वाहन चालको को निर्धारित गति सीमा के अंदर वाहन चलाने और यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने तथा यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत प्रभारी यातायात सुनील कुमार सिंह के आदेश पर यातायात पुलिस टीम द्वारा जिले के प्रमुख मार्गों एवं राजमार्गों पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का चिन्हीकरण कर स्पीड लिमिट संकेतक साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं। प्रभारी यातायात ने बताया कि पुलिस लाइन मोड़ के समीप सागर हाईवे, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के पास हमीरपुर चुंगी, रामनगर तिराहा, कलेक्ट्रेट गेट के समीप व पसवारा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर स्पीड लिमिट संकेतक बोर्ड लगाए जा चुके हैं, इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित स्थलों पर भी शीघ्र ही साइनेज लगाए जाएंगे।
इस मौके पर यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को कम गति में वाहन चलाने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग एवं अन्य नियमों के पालन के लिए निरंतर जागरूक किया गया साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। जिला पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

