0 डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुन्यतिथि पर भाजपाई ने संगोष्ठी का किया आयोजन
शुभ न्यूज महोबा। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुन्यतिथि पर सोमवार को शहर के सिटी प्लाजा में भारतीय जनता पार्टी महोबा द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भाजपाई द्वारा स्व0 मुखर्जी व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुमंद शुक्ला रहे जबकि गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कांग्रेस सरकार और तत्कालीन नेतृत्व विशेषकर जवाहरलाल नेहरू के कई नीतियों से असहमति जताने के बाद भी गांधी जी के आह्वान पर उन्होंने स्वतंत्र भारत की पहली सरकार में हिस्सा लिया। कहा कि डा0 मुखर्जी द्वारा लगाया गया पौधा आज एक बट वृक्ष बन गया आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और एक देश एक विधान एक संविधान एक ध्वज इसका सपना डॉक्टर साहब ने देखा जिले मोदी जी ने पूरा कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसको पूरे देश में इसकी अलख जगाने का काम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राण त्याग कर किया।
संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि डा0 साहब की पुन्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में इसलिए मनाते है कि उनकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी बल्कि एक साजिश के तहत की गई थी और वह उस समय राष्ट्र के प्रमुख नेता थे।हमीरपुर कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भाजपा इसलिए बनाई ताकि देश को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रभक्ति पैदा करने वाली पार्टी बन पाए। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि वह दुनिया की एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने कहा था पार्टी से बड़ा धर्म है और धर्म से बड़ा राष्ट्र है पार्टी से पहले देश है इसलिए कार्यकर्ता देश के लिए कम करें बाद में पार्टी के लिए। इस मौके पर जिला संयोजक रविंद्र महेंद्र कमलेश सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगेश मिश्रा द्वारा किया गया।
