Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा थाना चंदेरा अंतर्गत आरोपी द्वारा पुरानी बुराई पर से मृतक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की गई थी नृशंस हत्या


टीकमगढ़। दिनांक 05.07.25 से 06.07.25 के दरमियानी रात को थाना चंदेरा अंतर्गत गौंड बाबा की पाठलूईया की चौतरिया पर ग्राम विजयपुर निवासी अखलेश कुशवाहा पिता गोला कुशवाहा उम्र 35 वर्ष का शव किसी धारदार हथियार से सर काटकर रखा हुआ था जिस पर थाना चंदेरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं थाना चंदेरा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए निर्देश - 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना ,पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में उक्त घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लिधोरा,चंदेरा,बमहोरी कला ,चौकी प्रभारी जेवर,कनेरा की 04 पुलिस टीमें गठित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

खुलासा-

आरोपी एवं मृतक दोनों पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर बैठकर बीड़ी गांजा पी रहे थे एवं बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद करने लगे जिस पर आरोपी ने मृतक अखलेश के पीछे से गर्दन पर कुल्हाड़ी से 03 बार प्रहार कर उसके शरीर से सर अलग होने पर,सर उठाकर पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर रख दी थी ।

पुलिस कार्यवाही - 

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक से निरंतर निर्देश प्राप्त कर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया एवं संदेहियों से कड़ी पूछताछ की गई । इसी क्रम में दिनांक 08/07/2025 को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर में दबिश देकर संदेही संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूँछताँछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

घटना का कारण- 

घटना के पूर्व मृतक एवं आरोपी द्वारा बीड़ी गाँजा पीने के द्वारान निम्न कारणों से विवाद हुआ-

1.आरोपी की पत्नी का बिगत पंचायत चुनाव में प्रत्यासी होना जिसमें मृतक के द्वारा आरोपी के पक्ष में प्रचार न करना 2.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गाय का सींग तोड़ना 

3.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गर्भवती गाय एवं गाय के गर्भ के बच्चे को मारना

उपरोक्त पुरानी बुराई पर से वाद विवाद होने लगा ,जिस पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर घटना कारित की गई ।

आरोपी का नाम - संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर 

जप्त मशरूका - घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं आरोपी के रक्तरंजित कपड़े 

गिरफ्तारी एवं जप्ती स्थल - सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर 

सराहनीय भूमिका - 

उक्त सफलता में थाना प्रभारी लिधौरा निरी. बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया, थाना प्रभारी चंदेरा उनि. रश्मि जैन, थाना प्रभारी बम्हौरीकला उप निरी. नीतू खटीक , चौकी प्रभारी कनेरा उनि. आकाश रूसिया, चौकी प्रभारी जेवर स.उ.नि. रेवाराम गौङ,उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि, करनसिंह, सउनि. रेवाराम, प्र.आर. 283 बृजेश शर्मा, प्र.आर. 192 धनश्यामदास खटीक, प्र.आर. 156 शैलेन्द्र सिंह , आर. 170 काशीराम, आर. चालक 350 राजकुमार, आर. 465 नरोत्तम झा, आर. 446 सुनौल, आर. 518 जितेन्द्र राजपूत, आर. 393 धीरेन्द्र, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर. 729 वीरन्, आर. 62 अरुण, आर. 429 हदेश, आर. 711 मोहित, आर. 632 रूपेश, आर. 124 भारतेन्द्र, आर. 142 राजेश, आर. 217 बृजेश, म.आर. 423 अंकिता, म.आर. 497 सुनीता, म. आर. 432 रुचि, आर. 437 जितेन्द्र, आर. चा. 389 बृजप्रताप, आर. 559 अवधेशा, आर. 725 सुनील, आर. 534 रजत दांगी, आर. 138 ललित, आर. 702 अजय , आर. अभिनेष, अवध चौरसिया, कृष्णकुमार, सतीष की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad