टीकमगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ गत थाना जतारा पहुंचकर क्षेत्रीय आमजन को डिजिटली सुरक्षित करने हेतु साइबर हेल्प डेस्क* का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पहल पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता और जनसहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने साइबर हेल्प डेस्क की वर्तमान उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साइबर अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए सभी थानों में नवाचार के अंतर्गत साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस डेस्क के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराधों से संबंधित मामलों में त्वरित सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
आईजी द्वारा साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी से कार्य प्रणाली की जानकारी ली एवं उन्हें आगामी कार्यवाहियों के लिए आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह सुविधा डिजिटल जागरूकता बढ़ाने तथा पीड़ितों को त्वरित राहत देने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक रविभूषण पाठक सहित थाना जतारा का समस्त पुलिस स्टाफ एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु आमजन उपस्थित रहा।

