टीकमगढ़ शहर के सभी जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया एवं लाडू चढ़ाया गया धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जैन मंदिर में सुबह से ही अभिषेक शांति धारा के बाद पार्श्वनाथ पूजन हुई एवं विशेष लाडू जो सिद्ध सिला आकार के थे वह प्रमुख वेदियों पर चढ़ाए गए और सभी श्रावक ने गोल लाडू चढ़ाऐ जनता ने बताया शहर के मध्य में बाजार जैन मंदिर जहां मुनी ससंग रत्नत्रय के धारी 28 मूल गुणो का पालन कर रहे हैं उनका चतुर्मास चल रहा है उनके प्रवचन का लाभ भी मिलामुनि महाराज ने कहा कि हमारी पहचान हमारे लक्षण से होती हैआपके लक्षण से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है उन्होंने कहा कि पुत्र वही होता है जो पिता की सेवा करें जहां सभी का पुण्य उदय होता है वहां तीर्थंकर का जन्म होता है संसार में अनेक कष्ट समता पूर्वक सहन करने के बाद आज के दिन भगवान को केवलज्ञान प्राप्त हुआ था और मोक्ष गए थेइस प्रकार महाराज जी ने पारसनाथ भगवानके 10 भवों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया इस मौके पर सैकड़ो की संख्याएं माताऐ बहने और पुरुष शामिल है
1008 श्री पारसनाथ भगवान का मनाया गया मौक्षकल्याणक दिवस
July 31, 2025
टीकमगढ़ शहर के सभी जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया एवं लाडू चढ़ाया गया धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी जैन मंदिर में सुबह से ही अभिषेक शांति धारा के बाद पार्श्वनाथ पूजन हुई एवं विशेष लाडू जो सिद्ध सिला आकार के थे वह प्रमुख वेदियों पर चढ़ाए गए और सभी श्रावक ने गोल लाडू चढ़ाऐ जनता ने बताया शहर के मध्य में बाजार जैन मंदिर जहां मुनी ससंग रत्नत्रय के धारी 28 मूल गुणो का पालन कर रहे हैं उनका चतुर्मास चल रहा है उनके प्रवचन का लाभ भी मिलामुनि महाराज ने कहा कि हमारी पहचान हमारे लक्षण से होती हैआपके लक्षण से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है उन्होंने कहा कि पुत्र वही होता है जो पिता की सेवा करें जहां सभी का पुण्य उदय होता है वहां तीर्थंकर का जन्म होता है संसार में अनेक कष्ट समता पूर्वक सहन करने के बाद आज के दिन भगवान को केवलज्ञान प्राप्त हुआ था और मोक्ष गए थेइस प्रकार महाराज जी ने पारसनाथ भगवानके 10 भवों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया इस मौके पर सैकड़ो की संख्याएं माताऐ बहने और पुरुष शामिल है
Tags

