0 कंपोजिट विद्यालय में 55 व आंगनबाड़ी आरी में 45 बच्चों का किया चेकअप
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय और आंगनबाड़ी आरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य टीमों द्वारा कंपोजिट विद्यालय आरी के 55 और आंगनबाड़ी में शिक्षा ग्रहण करने वाले 47 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही बच्चों की आंखो को भी चेक किया गया कर आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर डाक्टरों ने अभिभावकों से बरसात के मौसम में अपने अपने बच्चों की अधिक देखभाल करने की सलाह देते हुए बरसात में होने वाल बीमारियों और उनके उपचार की भी जानकारी दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा डा0 आशाराम के निर्देशन मे जिला कार्यकृम प्रबंधक डा0 अम्बुज गुप्ता के नेतृत्व में अधीक्षक सीएचसी जैतपुर डा0 पवन राजपूत की देखरेख में आरबीएस की टीम ने शनिवार को तीसरे दिन कम्पोजिट विद्यालय आरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं आंगनबाड़ी आरी के 47 बच्चों का भी शिविर के माध्यम से मेडीकल चेकअप किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक ने एक एक बच्चे की आंखों को चेक करते हुए जरुरी दिशा निर्देश भी दिए साथ ही अभिभवकों को बच्चे की खास देखभाल किए जाने को भी कहा, जिससे बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
शिविर के मौके पर डा0 पीएन शर्मा ने बारिश के मौसम में बच्चों को होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी, जुकाम, बुखार, दस्त, और उल्टी जैसी बीमारियां होने का बच्चों में खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा बच्चों को बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है। उन्होंने बारिश के मौसम में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए, उनकी स्वच्छता, खानपान और कपड़ों का खास ध्यान रखना और मच्छरदानी में सुलाएं के अलावा बाहर जाते समय रेनकोट पहनाएं जाने की सलाह दी। इस मौके पर डा0 अमित गंगेले, एफएचडब्ल्यू संगीता, आँगनबाडी गीता, विनोद कुमारी, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में डाक्टरों ने 102 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
July 12, 2025
Tags
