0 थाना समाधान दिवस पर पुलिस और राजस्व की आई दस शिकायतें
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के मौके पर जिले के थाना कुलपहाड़ के अलावा थाना महोबकंठ में पहुंचक वहां आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद राजस्व और पुलिस विभाग संयुक्त टीम का गठन करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष जांच करते हुए निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस के मौके पर जनपद में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतें राजस्व विभाग व 03 शिकायते पुलिस से सम्बन्धित दर्ज कराई गई। समाधान दिवस पर सारा दिन बारिश होने के कारण फरियादियों की संख्या में कमी देखने को मिली, बावजूद इसके ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर जिले के प्रत्येक थाना कोतवालियों में आयोजित समाधान दिवस पर पहुंचे, जिससे उनकी समस्याओ का समाधान हो सके। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी फरियादियों को उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया।
एसपी ने मौके पर ही राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर प्राप्त शिकायतों के शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर पारदर्शी, त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करना है। कहा कि जिले के समस्त थानाव कोतवाली प्रभारियों द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके साथ मधुर व्यवहार करे, जिससे लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा और अधिक बढ़ सके।
