0 कंपोजिट विद्यालय इंद्रहटा में लगा गए शिविर में विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारी की दी जानकारी
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत विकासखंड जैतपुर के कम्पोजिट विद्यालय इंद्रहटा में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टरों की टीम द्वारा 112 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर दौरान बच्चों को विटिमिन ए की कमी से होने वाली बीमारी रतोंधी और एनीमिया के बारे मे जानकारी खान पान और बचाव के उपाय बताये। इस शिविर में प्राथमिक विद्यालय के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शामिल होकर अपने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
कम्पोजिट विद्यालय इंद्रहटा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के 112 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर की जानकारी मिलते ही सुबह से बच्चों में उत्साह नजर आया और अन्य दिनों की अपेक्षा छात्र छात्र छात्राओं की विद्यालय में संख्या अधिक नजर आई। डाक्टरों की टीम ने एक एक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबन्धी आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में डा0 अमित गंगेले ने बताया कि विटामिन ए की कमी से रतौंधी और एनीमिया (खून की कमी) जैसी बीमारियां हो सकती हैं। विटामिन ए, आंखों के लिए बहुत ज़रूरी है और इसकी कमी से रतौंधी हो सकती है, जिसमें रात में या कम रोशनी में देखने में परेशानी होती है इसके अलावा विटामिन ए की कमी से एनीमिया भी हो सकता है, क्योंकि यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है।
डा0 गंगेले ने बताया कि विटामिन ए की कमी को रोकने का सबसे अच्छा तरीका स्वस्थ आहार खाना है जिसमें विटामिन ए युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हों। बताया कि हरी सब्जियाँ, जैसे पत्तेदार सब्जियाँ और ब्रोकोली, नारंगी और पीली फल व सब्जियां जैसे गाजर, कद्दू, शकरकंद और स्क्वैश, संतरे, आम, खरबूजा और पपीता के अलावा विटामिन ए से युक्त अनाज, चावल, आलू, गेहूं और सोयाबीन और आवश्यक हो तो आप विटामिन ए का पूरक भी ले सकते हैं। इस मौके पर डा0 अमित गंगेले, एफएचडब्ल्यू संगीता प्रधानाचार्य रबिकांत दीक्षित, अध्यापक संदीप तिवारी, मिथलेश सोनी, मेघा गुप्ता, भावना सुल्लेरे, संगीता तिवारी, श्रद्धा दीक्षित, स्वपनिल बाजपेयी शिक्षा मित्र जगलाल मौजूद रहे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ शिविर में 112 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
July 07, 2025
Tags

