चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। बड़ागांव थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजनौर में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शराबबंदी का फैसला लिया है। रविवार को गांव के बीछनी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि गांव में जो भी व्यक्ति शराब बचेगा, बनाएगा एवं शराब के नशे में उत्पात करेगा उस पर 5100 का जुर्माना लगाया जाएगा। गांव में हुए इस तरह से सामूहिक निर्णय के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जन बड़गांव पुलिस थाना पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में थाना प्रभारी को भी ज्ञापन दिया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच भज्जू लोधी, जनपद सदस्य रतन टाटा, वृंदावन लोधी, प्रकाश राजपूत, अमर सिंह लोधी, देवेंद्र लोधी, लखन लाल लोधी, चरण लोधी, राम भक्त लोधी, राकेश कुमार, रतीराम, बालकिशन, देवेंद्र सिंह, धर्म सिंह, चतुर सिंह, राजा लोधी, हरिशंकर लक्ष्मण, गनपत शहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है। जिसमें अवैध रूप से शराब बनाने, बेचने एवं शराब के नशे में उत्पादन करने वालो के विरुद्ध जुर्माना के साथ ही कानूनी कार्यवाही किए जाने की भी मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अजनौर में महुआ की अवैध रूप से शराब बनाना, बेचना काफी प्रचलन में है वही शराब के नशे में उत्पात करना आम बात है। गांव में इस तरह की सामाजिक बुराई कि यह समस्या काफी पुरानी है। यहां शराब प्रचलन में होने से परस्पर विवाद, आपसी रंजिश एवं एक दूसरे से द्वेष बना रहता है इसे खत्म करने के लिए और तालमेल से रहने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
धनुषधारी मंदिर चौराहे पर शराबियों के उत्पातसे परेशान है लोग
बॉक्स
बड़गांव में शराबियों और असामाजिक तत्वों से लोग परेशान हैं, यहां तक की इस संबंध में धनुषधारी मंदिर समिति को आगे आना पड़ा, और शराबियों के उत्पात उनकी धमा चौकड़ी को लेकर पुलिस थाने में शिकायत करना पड़ी, दरअसल बड़गांव में शराबियों ने इंतिहा कर दी, और तो ठीक नगर के आस्था के केंद्र मंदिर धनुषधारी चौराहे पर शराबियों के जमघट से उनकी वार्तालाप से आमजन परेशान रहते हैं। यहां तक की मंदिर में दर्शन करने के लिए आने जाने वाले श्रद्धालु भी झिंझकते हैं। दरअसल बड़ागांव में बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से यह स्थिति बनी है। पुलिस की लापरवाही एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था की वजह से ही इस मामले में धनुषधारी मंदिर समिति को शराबियों के खिलाफ आगे आना पड़ा। जब नगर की हृदय स्थल धनुषधारी मंदिर चौराहा का यह हाल है तो अन्य स्थानों की तो बात ही अलग है, शाम होते ही सामाजिक तत्व एवं शराबी देर रात तक मंदिर चौराहे की साथ ही अन्य स्थानों पर धमा चौकड़ी मचाते हैं जिससे आम लोग परेशान रहते हैं।

