चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। बड़ागांव कस्बा के मिथिला खेरा निवासी 18 वर्षीय युवक से पुलिस ने एक बारह बोर का अवैध देसी कट्टा बरामद किया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। कट्टा जप्त कर आरोपित को न्यायालय पेश किया गया है।पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियार के विरूद्ध अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने मिथिला खेरा निवासी 18 वर्षीय सीताराम पुत्र नारायण कुशवाहा की कब्जे से अवैध कट्टा बरामद किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक राहत खान, सहायक उप निरीक्षक महेश सेन, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, सादिक खान, आरक्षक अभिषेक यादव, सुनील मिश्रा, रामजी पटेल एवं शुभम कौशिक शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपित को पकड़ा गया है, उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट 25 के तहत कार्यवाही की है।
18 वर्षीय युवक के पास कट्टा कहां से आया इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जांच में इस तह तक पहुंच जाएगा की आखिरकार युवक के पास कट्टा कहां से आया और आरोपित युवक का क्या मकसद था, बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया गया है, इस मामले में बड़ी बारीकी और गहराई से जांच की जाएग
कट्टा बरामद होने से उठे कई सवाल-
18 वर्षीय युवक से कट्टा बरामद होने से कई सवाल उठे हैं, आखिरकार इतनी छोटी उम्र में उसके पास कट्टा होना अचरज से कम नहीं है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हम इस मामले में पूरी यह तक जाएगे। हाथ में कट्टा लेने से संबंधित एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें चार लड़के कट्टा लिए दिखाई दे रहे हैं। मिथिला खेरा में पहली बार कट्टा बराबर होने की घटना सामने आई है। कट्टा बरामद होने से मिथिला खेरा में जहां भय का वातावरण है वही इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी है बाहर हाल जो भी हो पुलिस जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा।

