Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मस्तानी महल का स्थलीय निरीक्षण कर देखी हकीकत


0 निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी के चलते सम्बन्धित अधिकारियों को लगाई फटकार


शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा मंगलवार को बेलाताल के मस्तानी महल में चल रहे निर्माण कार्य की स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान किए घटिया कार्य किए जाने पर डीएम यूपीपीसीएल के अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए सीडीओ को नोडल अधिकारी की तैनाती किए जाने के साथ साथ निर्माणाधीन मस्तानी महल का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने इसके बाद राजकीय इंटर कालेज की नवनिर्मित लैब का निरीक्षण करते हुए लैब छत से पानी निकास न होने पर नाराजगी जताई।
डीएम गजल भारद्वाज ने 5.67 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मस्तानी महल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान रास्ता पूरी तरह ध्वस्त होने का कारण पूंछा तो यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक अमर सिंह राठौर कोई उचित जवाब नहीं दे सके और जब डीएम ने परियोजना की ड्राइंग मांगी तो प्रबंधक द्वारा ड्राइंग साथ न लाने की बात कही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए प्रबंधक को जमकर लताड़ लगाई। निरीक्षण दौरान डीएम ने पाया कि परियोजना के तहत पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया और कुछ दिन पूर्व हुई बारिश के चलते लगाई गई इंटरलाकिंग जगह जगह से उखड़ गई, जिस पर डीएम ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों की रिपोर्ट शासन को भेजे जाने की बात कहते हुए निर्माण कार्य को सही ढंग से कराए जाने के निर्देश दिए। 


निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज की नवनिर्मित लैब का भी अवलोकन किया, लेब की छत के पानी का निकास न होने पर एक बार फिर यूपीपीसीएल के अफसर फटकार लगाई और रूफ रैन वाटर हार्वेस्टिंग योजना को लागू न करने का कारण पूछा गया। डीएम ने सीडीओ बलराम को निर्देश दिए कि यूपीपीसीएल की सभी परियोजनाओं में नोडल अधिकारी की तैनाती जल्द से जल्द करते हुए कार्य से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। इस दौरान यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव, डीएम के आशु लिपिक राजीव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad