Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले के कम छात्र संख्या वाले 234 परिषदीय स्कूलों को किया गया समायोजित


0 चरखारी के 57, जैतपुर के 55, कबरई के 50 व पनवाडी के 72 स्कूलों को किया गया नजदीकी विद्यालयों में मर्ज


शुभ न्यूज महोबा। शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाया गया है। जिले के 234 परिषदीय विद्यालय जिनमें विद्यार्थियों की संख्या कम है उन्हें समीपवर्ती विद्यालयों में समायोजित कर दिया गया और खाली विद्यालय भवनों में बाल वाटिकाएं चलाए जाएंगी, जिसमें चार से छह वर्ष के बच्चो को प्रीप्राइमरी शिक्षा प्रदान की जाएगी।
जनकारी देते हुए बेसिक शिक्षाधिकार राहुल मिश्रा ने बताया कि ब्लाक चरखारी में 57, विकासखंड जैतपुर क्षेत्र के 55 विद्यालय, ब्लाक कबरई में 50 तथा पनवाड़ी में 72 ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है। बताया कि विभाग द्वारा प्रथम चरण में 10 से 20 छात्र  वाले स्कूलों का समायोजन कर दिया गया है, इसके अलावा जिले में 177 शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण भी किया गया है।
बीएसए ने बताया कि कुछ प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात किया गया है। इस व्यवस्था से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है साथ ही छोटे बच्चों को बेहतर प्रारंभिक शिक्षा का माहौल मिल सकेगा इसके साथ समायोजित स्कूलों के छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में शिक्षा की सुविधा मिलेगी। बताया कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में अक्सर संसाधनों का सही उपयोग नहीं हो पाता है, लेकिन समायोजन होने से इन संसाधनों को अधिक छात्रों वाले विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाने से उनका अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad