0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजहरी के प्रधानाध्यापक की देखरेख में निकाली गई जागरूकता रैली
शुभ न्यूज महोबा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजहरी के बच्चों ने शिक्षकों के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चों को विद्यालय में शत प्रतिशत प्रवेश कराया जा सके। रैली में बच्चे हाथों में बैनर के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को अपने संबोधन से जागरूकर किया।
बुधवार को थाना श्रीनगर क्षेत्र की न्याय पंचायत सिजहरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक दयाराम वर्मा सहित अन्य अध्यापकों के सहयोग से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली गांव की प्रत्येक गली कूचे से होकर पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली दौरान छात्र छात्राएं ”घर घर में समझाना है स्कूल चलो स्कूल चलो।” ”कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा समझो संकल्प हमारा टूटा।” ”आधी रोटी खाएंगे बच्चों को स्कूल पहुंचाएंगे” ”हमसब ने मिलकर ठाना है, एक एक बच्चे को स्कूल पहुंचाना” आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
छात्र छात्राओं ने गांव भ्रमण दौरान अभिभावकों को अपने अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए जागरूक किया। स्कूल चलो रैली का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चें का परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा ग्रहण कराए जाने के लिए भी प्रेरित किया। रैली में बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली दौरान अरुणा दुबे अपर्णा नायक सतेंद्र सिंह बृजकिशोर मिश्रा सहायक अध्यापक कमलेश कुमार वर्मा घनश्याम अवधेश कुमार अनुदेशक बालकराम रामकुमार वर्मा जितेंद्र कुमार अच्छेलाल सहित तमाम शिक्षक व ग्रामीण शामिल रहे। अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को प्रतिदिन निर्धारित समय से यूनिफार्म के साथ स्कूल आने के निर्देश दिए।
छात्र छात्राओं ने स्कूल चलो रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
July 02, 2025
Tags
