चरण सिंह बुंदेला,बड़ागांव धसान। नगर परिषद के सभा कक्ष में दोपहर 1 से आयोजित हुई नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में कुल 80 प्रस्ताव लाए गए थे जिसमें से सर्वसम्मति से 67 प्रस्ताव पास किए गए हैं। एक प्रस्ताव को यथावत रखा गया है, दो प्रस्तावों पर जांच के बाद कार्यवाही होगी वही तीन प्रस्ताव पर संबंधित विभाग की अनापत्ति आने के बाद कार्यवाही होगी एवं सात प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए रोक दिया गया है। अध्यक्ष की अनुमति के अनुसार सीएमओ द्वारा जारी किए गए एजेंडा में बिंदु बार 80प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया ।गौर तलब है कि 9 जुलाई को नगर परिषद की आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में कल 14 प्रस्ताव लाए गए थे, अध्यक्ष एवं पार्षदों के बीच चल रही खींचतान के चलते तब पार्षदों ने सभी 14 प्रस्ताव अगली बैठक के लिए डाल दिए थे, पार्षदों का आरोप था कि उनसे बिना सहमति लिए एजेंडा में प्रस्ताव बिंदु लाए गए हैं , हालांकिइसके बाद पार्षदों एवं अध्यक्ष के बीच बनी सामंजस के चलते बुधवार को आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से विकास कार्यों से संबंधित उक्त प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैं।
पोखना तालाब की अब ली सुध
बड़ागांव के विकास के लिए भले ही नगर परिषद ने करोड़ों रुपये खर्च किए हो, लोगों ने विकास भी देखा है, लेकिन हास्यास्पद तो यह है कि बड़ा गांव का जीवन आधार चंदेल कालीन ऐतिहासिक तालाब के भरने की सुध अब ली गई है, बुधवार को आयोजित हुई बैठक में लाई गये एजेंडा मैं तालाब को भरने का जल स्रोत डूंडा नहर की मरम्मत कराए जाने एवं तालाब भरने के लिए उमडार नदी से तालाब तक आरसीसी नाला निर्माण कराए जाने पर विचार किया गया है, जबकि बारिश का दौर शुरू हो चुका है इस संबंध में पहले कोई पहल नहीं की गई। इतनी बारिश होने के बावजूद भी तालाब खाली पड़ा है।
नस्तियों का 10 दिन में मांगा जवाब
बैठक में नगर परिषद कार्यालय से गायब हुई नस्तियों के बारे में भी चर्चा की गई, नगर परिषद में सीएमओ रहे संजय बाल्मीक, ज्योति सुनहरे एवं दिलीप पाठक के कार्यकाल से संबंधित ई पेमेंट, आय व्यय एवं भुगतान से संबंधित गायब हुई नस्तियों को परिषद के समक्ष रखने के लिए कहा गया लेकिन नस्तियां बैठक में नहीं ले जाई गई, इस गंभीर मामले में परिषद प्रतिनिधियों ने तत्कालीन लेखपाल को 10 दिन में जवाब देने के लिए कहा है।
एनओसी मिलने के बाद होगा कार्य
बड़ागांव के पोखना तालाब की बधान पर पार्क निर्माण करने, एवं निषादराज की प्रतिमा लगवाए जाने, एवं बस स्टैंड स्थित देवी जी मंदिर के पास सुलभ शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए संबंधित विभाग से एनओसी मांगी जाएगी, बैठक में उक्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर पारित किया गया । अब संबंधित विभाग से एनओसी मिलने पर यहां निर्माण कार्य होगा। बैठक में तय हुआ कि तालाब के लिए सीमांकन कराए जाने के लिए परिषद कलेक्टर से आग्रह करेगी।

