Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कजली मेले में लटरी सिस्टम और ठेका प्रथा के खिलाफ दुकानदार हुए एकजुट


0 दुकानदारों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए हुए 15 दिनों तक दुकाने संचालित करने की उठाई मांग 
शुभ न्यूज महोबा। जिले के ऐतिहासिक कजली मेला शुरू होने में एक पखवाड़े से ज्यादा का समय है और इस मेले को बेहरत रुप देने के लिए डीएम द्वारा बैठक कर मेले की व्यवस्थाओं की रणनीति बनाए जाने के साथ मेले में लगने वाली दुकानों को लाटरी सिस्टम के तहत दुकानदारों को दिए जाने और अन्य सुविधाओं को ठेके पर दिए जाने के निर्देश दिए थे। डीएम द्वारा मेले में लाटरी सिस्टम और ठेके प्रथा का विरोध करते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए लाटरी सिस्सट और ठेका प्रथा का समाप्त कर पूर्व की भांति दुकान आवंटन की मांग उठाई है साथ ही एक सप्ताह के बजाय 15 दिन तक मेला लगाए जाने की मांग उठाई है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया कि कीरत सागर तट पर लगने वाले ऐतिहासिक कजली मेले में समस्त दुकानदार कई सालों से दुकान लगाते चले आ रहे है। मेले दुकान लगाने के लिए जमीन दी जाती रही है, जिससे वह निर्धारित कच्ची जीमन पर अस्थाई दुकाने लगाकर दो जून की रोटी का इंतजाम करते थे, लेकिन इस साल लाटरी सिस्टम से दुकान का आवंटन किए जाने से दुकानदारों को दुकान न मिलने की अशंका बढ़ गई है। वहीं ठेका प्रभा शुरू होने से लोगों को अधिक खर्च करना होगा। बताया कि पूर्व में दुकानदारों द्वारा मेले में निर्धारित जगह पर दुकाने लगाते आ रहे हैं वहां से दूसरे स्थान पर जाने से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जो दुकान मेले के अगले हिस्से में थे उन्हें पीछे की जगह मिलने से उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो सकती है।
बताया कि पिछले वर्ष दुकानदारों को 15 दिन तक मेले में दुकाने लगाने की अनुमति मिली थी, लेकिन इस वर्ष एक सप्ताह कर दिए जाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा, जिससे उनकी मेहनत भी बर्बाद हो जाएगी। दुकानदारों ने जिलाधिकारी से पूर्व की भांति कच्ची जमीन पर निर्धारित भूमि पर दुकान लगाने, एक सप्ताह की जगह 15 दिन तक दुकाने संचालित करने और दुकानदारों को बिजली सुविधा दिए जाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में आरिफ खान, मुकेश, अजय, सद्दाम, जुगल चौरसिया, संजय, शफीक, सलमान, शहीद, मुबीन, मैकू सहित दो दर्जन से अधिक दुकानदार शामिल हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad