0 स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय और साईं कालेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में जहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बृहद वृक्षारोपण किया गया, वहीं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय और साईं कालेज आफ एजुकेशन संस्थान द्वारा अपने अपने प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर महाविद्यालयों में एक पेड़ मां के नाम लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया।
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय महोबा में वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए प्रकृति के संतुलन के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 आरिफ राईन ने कहा कि मानव जीवन के अनुकूल वायुमंडल में गैसों का अनुपात आज यदि संतुलित है तो इसमें पेड़ों का सर्वाधिक योगदान है। अंत में महाविद्यालय की प्रबंधक डा0 स्वाती सिंह भदौलिया ने शासन की मंशानुरुप उपस्थित स्टाफ, छात्र छात्राओं से एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्रवक्ता संतोष शर्मा, क्रांति देवी, प्रशात शुक्ला, रामशरण, आकांक्षा सैनी, नफीस अली, संदीप खरे, बसंत विश्वकर्मा, हरचरण वर्मा आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार साईं कालेज आफ एजुकेशन प्रांगण में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ ने प्रतिभाग किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, प्रशासनिक अधिकारी बोंद्र कुमार साहू, राकेश तिवारी ने संयुक्त रुप से पौध रोपित कर किया। प्राचार्य ने बताया कि विभाग द्वारा 1843 पौधे दिए गए थे, जिन्हें सकुशल रोपित कर वृक्षारोपण अभयान को सफल बनाया गया। प्रबंधक ने सभी उपस्थित लागों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत लगाए गए पौधों की निरंत देखभाल करने के लिए छात्र छात्राओं से कहा गया।
