Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण अवश्य करे : राज्यमंत्री



0 बुधवार को महाअभियान के तहत रोपित किए 37 करोड़ पौधे
शुभ न्यूज महोबा।  एक पेड़ माँ के नाम-2.00 थीम पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा पौधरोपण अभियान के तहत जिले में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज राठ रोड में आयोजन किया गया। वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ राज्यमंत्री कुमकुमधर, बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अभियान के तहत वन विभाग व अन्य विभागों द्वारा 7306018 पौधों को रोपित किया जाने के है, जिसके तहत बुधवार को 37 करेड़ पौधों को रोपित किया गया।
राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रधानमंत्री के आवाहन एक पेड़ मां के नाम से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री द्वारा एक योजना बनाई गई कि वर्ष 2030 तक प्रदेश के हरित आवरण को 15 प्रतिशत तक बढ़ाया जाय। आज का यह वृहद अभियान इसी स्वप्न को पूरा करने का एक कदम है। बताया कि बुधवार को 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल बार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है। वृक्ष हमें आक्सीजन, ईधन, औषधि, फल, चारा इत्यादि बहुत सी चीजें देते है और बदले में कुछ भी नहीं लेते है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान शिशु शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों सहित यह शपथ ली गयी कि उनके द्वारा स्वंय एवं प्रत्येक बच्चों के घरों में 5-5 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जायेगी। 


शाहिद मंजर अब्बास रिजवी (आई0ए0एस0), सचिव वित्त एवं नोडल अधिकारी वृक्षारोपण महाअभियान-2025 ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्ष भी वृहद प्रचार प्रसार के साथ ही वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था। इस वर्ष भी 37 करेड़ पौधों का रोपण कराया जा रहा है। बताया कि अब आगे आने वाली पीढ़ी के लिये इस दौर में वृक्षारोपण कर वनावरण बढ़ाया जाना बहुत ही आवश्यक है, तभी जाकर हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है। हमें स्वंय वृक्षों के अनेको लाभ के बारे में जानना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया गया कि आज जनपद महोबा में 73 लाख पौधों का रोपण किया गया है, जिसमें 39 लाख पौध वन विभाग द्वारा तथा शेष अन्य 26 विभागों द्वारा लगायी जा रही है। जनपद की सभी तहसीलों में जो एसडीएम द्वारा जमीनें खाली करायी गयी थी, उनमें तारवाड़ी एवं सिंचाई की व्यवस्था करते हुये 22 बड़े स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। जनपद में सभी किसानों को कृषि विभाग द्वारा फलदार, औषधि एवं टिम्बर प्रजाति के पौधों का रोपण कराया जा रहा है, ताकि आगे चलकर यह वृक्ष उनकी आय में वृद्धि कर सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात् जिले के नोडल अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा अन्य वृक्षारोपण स्थलों को देखा गया। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी,  भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित तमाम जनप्रतिनिधि व एपनजीओ के लोग मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad