0 पुलिस ने शवों का पंचनामा भर घटना को अंजाम देने वाले वाहन की शुरू की तलाश
शुभ न्यूज महोबा। अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से लौटते समय नेशनल हाईवे पर सुनेचा तिराहा के समीप कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। पुलिस घटना को अंजाम देने के बाद फरार कार व चालक की तलाश में जुट गई है।
विकासखंड कबरई अंतर्गत आने वाले ग्राम बीलाउत्तर निवासी शिव प्रसाद (43) पुत्र बद्री प्रसाद अपने साथी ब्रज गोपाल (39) पुत्र राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर पड़ोसी जनपद छतरपुर के थाना गौरिहार के ग्राम रावपुर में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। रविवार की देर रात दोनो लोग अंतिम संस्कार हो के बाद बाइक से वापस अपने ग्राम लौटने के लिए निकले और जैसे ही वह बाइक झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनेचा तिराहा के समीप पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए और रात होने के कारण काफी देर तक दोनो घायल तड़पने के बाद हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को देखा, लेकिन ब्रजगोपाल ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे घायल को शिवप्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी भी मौत हो गई। मौत की खबर से मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और घटना को अंजाम देने वाले चालक व वाहन की तलाश जुट गई है।
