0 एसपी ने स्कूली प्रबंधकों को नियमों के तहत फिट एवं अधिकृत वाहनों का संचालन के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर सोमवार को यातायात प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग दौरान 12 स्कूली वाहनों की जांच किया, जिसमें से तीन वाहनों के खिलाफ निर्धारित मानकों का उल्लघंन किए जाने पर प्रभावी कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान दौरान पुलिस टीम द्वारा चालकों को यातायात नियमों के तहत वाहन चलाए जाने के लिए जागरूक भी किया गया।
एसपी के निर्देश पर शहर के प्रमुख मार्ग पर यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए स्कूली वाहनों को रोक कर चेकिंग की। चेकिंग दौरान स्कूली वाहनों के समस्त प्रपत्र चेक किए साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस भी देखा। स्कूली वाहन में मौजूद बच्चों की संख्या का भी आंकलन किया कि क्षमता से अधिक बच्चे तो नहीं बैठे हैं। चेकिंग दौरान टीम द्वारा 12 स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें तीन वाहन निर्धारित मानकों के अनुरुप पाए जाने पर उनके खिलाफ नियामुसान कार्रवाई की गई। शहर में चलाए गए चेकिंग अभियान के चलते स्कूली वाहन चालकों में खासी बेचैनी नजर आई। पुलिस अधीक्षक महोबा ने बताया कि इस प्रकार के अभियान समय समय पर लगातार जारी रहेंगे ताकि बच्चों को सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधनों से अपील करते हुए कहा कि वे केवल नियमों के अनुरूप फिट एवं अधिकृत वाहनों का ही संचालन करे।
यातायात प्रभारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक की योग्यता, ओवरलोडिंग व सुरक्षा उपकरणों की जांच चेकिंग दौरान की गई। उन्होंने चालकों और बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि स्कूली वाहन का रंग पीला होना चाहिए साथ ही दोनों तरफ स्कूल का नाम लिखा होना अनिवार्य है। बस में उचित सीटिंग व्यवस्था और बस्ता रखने की पर्याप्त जगह भी होना चाहिए इसके अलावा बस की खिड़कियों पर लगे लोहे की छड़ों के बीच की दूरी पांच सेंटीमीटर से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराना न हो और चालक का अनुभव कम से कम 5 वर्ष होने के साथ उसका चरित्र सत्यापन पुलिस द्वारा कराना चाहिए।


