0 मृतका के पास से पुलिस ने बरामद किया एक मोबाइल, मृतका घर पर रहती थी अकेली
शुभ न्यूज महोबा। तहसील कुलपहाड़ के ग्राम रावतपुराखुर्द के एक मकान से करीब दो दिन से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर को खोलकर देखा तो एक महिला मृत अवस्था में पड़ी गई। महिला का शव मिलने की सूचना पर ग्राम में हड़कम्प मच गया। विधवा महिला घर पर अकेली रहती थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भराकर आग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम रावतपुराखुर्द में पहाड़ी के पास एक मकान तीन दिनों से बंद था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी, जब दुर्गन्ध ज्यादा आने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ग्राम पहुंच गई और लोगों की मदद से मकान में सीढी के जरिए अंदर प्रदेश किया और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो शांति का शव पड़ा हुआ था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी साथ ही मृत शरीर में कीड़े भी रेंग रहे थे। पुलिस ने मृतका के पुत्रों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौत के कारण जानने के लिए लोगों से पूछतांछ करने में जुट गई है।
पुलिस को मौके से एक कीपैड मोबाइल भी मिला है जिसे कब्जे में ले लिया है। ग्रमीणों ने बताया कि शांति के पति कल्लू प्रजापति का लगभग दस वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका है। मृतका के दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा बेटा अजय (25) और छोटा पुत्र विजय उर्फ अनु (22) है जो दिल्ली में ईंट भट्टे में काम करते हैं और अजय करीब एक साल पहले गांव आया था जबकि विजय एक सप्ताह पूर्व गांव से वापस गया था और अपनी पत्नी के साथ वापस काम पर लौट गया था।
अज्ञात कारणों के चलते महिला की मौत, दुर्गन्ध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस
July 31, 2025
Tags
