टीकमगढ़। मानसून की सक्रियता एवं संभावित भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों में नदी घाटों का नियमित भ्रमण करने, पुलों पर जलभराव की स्थिति में आवागमन को सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने तथा तटीय क्षेत्रों में आमजन को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के निर्देश शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने स्पष्ट किया कि जनजीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी भावना के साथ जिले की पुलिस टीम को चौकस एवं संवेदनशील रहने का आदेश दिया गया है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि कहीं भी लापरवाही अथवा ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं रहे।
पुलिस की इस सक्रियता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ व जतारा के मार्गदर्शन में और अधिक सशक्त किया गया है। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निम्नलिखित महत्वपूर्ण उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं:
🔸नदी घाटों एवं जलभराव वाले स्थलों का सतत निरीक्षण
🔸पुलों पर जलप्रवाह की स्थिति में यातायात का नियंत्रण और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
🔸तटीय ग्रामों में आमजन को आपदा प्रबंधन का प्राथमिक प्रशिक्षण देना
🔸आपात स्थितियों में तत्काल रेस्क्यू टीम की तैनाती और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना*
इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है — संभावित प्राकृतिक आपदा के समय जान-माल की क्षति को न्यूनतम करना एवं नागरिकों को पहले से सजग बनाना।
टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे *प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक रूप से नदी घाटों अथवा जलभराव क्षेत्रों की ओर न जाएँ, तथा किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करें।

