0 गैंगस्टरों की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति जब्त होने के बाद जिले के बदमाशों में दहशत
शुभ न्यूज महोबा। प्रशासन द्वारा जिले के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और गैंगस्टरो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस और राजस्व विभाग ने दो अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी है। दोनो आरोपी जिला हमीरपुर के निवासी है और कबरई में अवैध रुप से जमीन व मकान खरीदे गए थे। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद जनपद के बदमाशों और गैंगस्टरों में दहशत व्याप्त हो गई हे।
जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के जिला पुलिस को निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत अनिल उर्फ अन्नी सोनी पुत्र केशव प्रसाद सोनी, निवासी मोहल्ला चौबट्टा थाना राठ तथा अनिल उर्फ लल्ला पुत्र मैयादीन राजपूत निवासी कुर्रा थाना राठ जनपद हमीरपुर के खिलाफ कबरई पुलिस और राजस्व विभाग टीम द्वारा गैंगस्र एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनो की करीब डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कोतवाली महोबा में दोनो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसके अलावा थाना कुलपहाड़ और जिला हमीरपुर के कई थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है, जिसके तहत अभियुक्तों पर यह कार्रवाई की गई। बताया कि थाना कबरई के अलावा जनपद हमीरपुर में भी इनकी अवैध संपत्ति जिसमें भूमि व भवन शामिल है उन्हें कुर्क किया गया है। अवैध सम्पत्ति को कुर्क किए जाने के मौके पर थानाध्यक्ष कबरई के अलावा उपनिरीक्षक मलखान सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र, अंकित पटेल के अलावा राजस्व टीम भी मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कार्रवाई जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त नीति और “अपराध मुक्त समाज“ की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
