टीकमगढ़ । रविवार दिनांक 13 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत मडखेरा जिला टीकमगढ़ में रामकृष्ण यादव नीरज यादव के यहां आज रात में बरसात के चलते उनका घर गिर गया जिसमें उनकी 2 भैंसों की मृत्यु होगई और एक भैंस घायल है रामकृष्ण यादव के परिवार की आजीविका का साधन यही था इस घटना की जानकारी जब जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी को मिली तो अपनी टीम के साथ तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार को संबल देते हुए तत्काल पटवारी सरपंच तहसीलदार के साथ साथ पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया शासन और प्रशासन से सही मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की क्योंकि इस परिवार की आजीविका का साधन यही था ये परिवार गाय भैंसों का पालन पोषण करके उनका दूध बाजार में बेचकर अपने परिवार चलाने का कार्य करते थे आज परिवार बहुत आहत है दुखी है इस दुख की घड़ी में प्रशासन और शासन को उनकी तुरंत मदद करनी चाहिए और इसी के साथ जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी का कहना है अगर जल्दी ही परिवार को शासन प्रशासन द्वारा मुआवजा सुनिश्चित नहीं किया जाता तो इस लड़ाई को लड़ने का काम जितेंद्र क्रांतिकारी करेगा।
बरसात के चलते गिरा घर शासन प्रशासन को तुरंत मदद करनी चाहिए - जितेन्द्र जैन
July 13, 2025
टीकमगढ़ । रविवार दिनांक 13 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत मडखेरा जिला टीकमगढ़ में रामकृष्ण यादव नीरज यादव के यहां आज रात में बरसात के चलते उनका घर गिर गया जिसमें उनकी 2 भैंसों की मृत्यु होगई और एक भैंस घायल है रामकृष्ण यादव के परिवार की आजीविका का साधन यही था इस घटना की जानकारी जब जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी को मिली तो अपनी टीम के साथ तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार को संबल देते हुए तत्काल पटवारी सरपंच तहसीलदार के साथ साथ पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया शासन और प्रशासन से सही मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की क्योंकि इस परिवार की आजीविका का साधन यही था ये परिवार गाय भैंसों का पालन पोषण करके उनका दूध बाजार में बेचकर अपने परिवार चलाने का कार्य करते थे आज परिवार बहुत आहत है दुखी है इस दुख की घड़ी में प्रशासन और शासन को उनकी तुरंत मदद करनी चाहिए और इसी के साथ जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी का कहना है अगर जल्दी ही परिवार को शासन प्रशासन द्वारा मुआवजा सुनिश्चित नहीं किया जाता तो इस लड़ाई को लड़ने का काम जितेंद्र क्रांतिकारी करेगा।
Tags

