टीकमगढ़, 13 जुलाई बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टीकमगढ़ शहर में जलभराव की समस्या गंभीर होती जा रही है। शहर के कई हिस्सों में नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसी समस्या को लेकर रविवार को पूर्व विधायक राकेश गिरी ने अपने समर्थकों के साथ जलभराव से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बानपुर दरवाजा के पास स्थित नाले, कुंडेश्वर जमडार नदी, महेंद्र सागर तालाब, और बांडा नाले से होते हुए वृंदावन तालाब तक जल प्रवाह और भराव की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन को समय रहते आवश्यक प्रबंधन करना चाहिए था, ताकि बारिश के दौरान लोगों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित विभागों को जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था करने और नालों की सफाई सुनिश्चित करने की मांग की।स्थानीय नागरिकों ने भी पूर्व विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखीं और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।


