0 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मंगलवार को पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ के अलावा मौजूद अभिभावको को एक एक वृक्ष भेंट करते हुए उसकी देखभाल किए जाने की प्रधानाचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश सिंह द्वारा वृक्षों के समक्ष दीप प्रज्जवलि और पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य अरुण कुमार उपाध्याय को प्रधानाचार्य ने उपहार स्वरूप वृक्ष भेंट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे बेहद जरूरी हैं। पौधे लगाने से जहां पर्यावरण संरक्षित होता है वहीं लोगों को शुद्ध आक्सीजन भी मिलती है, इसलिए हमें समय समय पर पौधे रोपित कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए।
उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में संजीवनी के समान है, पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो हम सब व्यक्ति भी चैन से नहीं रह सकते हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्प जरूर लेना चाहिए ताकि बढ़ते प्रदूषण से राहत मिल सके। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं व उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य बन्धु, आचार्या बहिनों के साथ नगर के प्रतिष्ठित बन्धु और अभिभावक बन्धु उपस्थित रहे सभी को एक एक वृक्ष देकर उसकी देखभाल की शपथ दिलाई गई।
पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम पौधरोपण कर उनकी देखभाल की दिलाई गई शपथ
July 22, 2025
Tags

