0 अभ्यर्थियों को ठहरने और केंद्र पर लाने और ले जाने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित
शुभ न्यूज महोबा। 27 जुलाई को जिले में होने वाली आरओ व एआरओ परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने परीक्षा दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी, बेल्ट, गहने, धार्मिक लॉकेट आदि प्रतिबंधित वस्तुएं अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में लेकर न आए इसके लिए भी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी आधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि तथा सादे कागज, कापी, किताबें, नोट्स, पत्रिकाएं, खाद्य सामग्री गुटखा आदि लाने की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों द्वारा अपने साथ लाई गई वस्तुएं जैसे कापियाँ, पुस्तकें, नोट्स, पॉलीथीन बैग, थैले, ब्रीफकेस आदि अलग कमरे में जमा करने की व्यवस्था की जाए तथा सामग्री जमा करके अभ्यर्थियों को टोकेन दे दिए जाएं। उक्त सामग्री जमा करने के लिए अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थीगण परीक्षा केन्द्र पर कोई भी कीमती महंगा सामान यथा गहने तथा धार्मिक लॉकेट आदि लेकर न आयें क्योंकि इसको सुरक्षित रखना सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है और अगर कोई अभ्यर्थी उक्त सामग्री लेकर आता है तो आयोग इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा। उन्होंने अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा एवं उपजिलाधिकारी महोबा को निर्देशित किया तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की व्यवस्था करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित आधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि जिले में आगामी 27 जुलाई को आरओ व एआरओ की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 के बीच संपन्न कराई जाएगी। मुख्यालय के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक ए, वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक बी, राजकीय इंटर कॉलेज महोबा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोबा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दौरान सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी जाएगी साथ ही परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। बैठक में लोक सेवा आयोग से आये समन्वय प्रेक्षक अनिल कुमार शुक्ला ने परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं, निर्देशों पर सभी सम्बंधित आधिकारिओं से चर्चा की तथा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया । बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव, उपजिलाधिकारी चरखारी डॉ प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार सहित समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिले में आरओ, एआरओ परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश
July 22, 2025
Tags
