Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कई माह से हैंडपम्प खराब होने से दुकानदार पानी को लेकर हो रहे परेशान



0 शिकायत पर विभागीय कर्मचारियों ने दो बार हैंडपंप को सुधारा, फिर भी खराब
शुभ न्यूज महोबा। शहर के तहसील से पुराने बस स्टाप रोड पर स्थित हैंडपंप पिछले कई माह से होने की जानकारी होने बाद भी विभागीय कर्मचारी इस दुरूस्त करने में कोई ध्यान नहीं दे रहे है। हैंडपम्प खराब होने के कारण यहां मोहल्ले वासियों और दुकानदारों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है। दुकानदारों द्वारा कई बार तहरीर दी गई, लेकिन कर्मचारियों द्वारा खानापूरी करते हुए हैंडपम्प की मरम्मत कर चले जाते और कुछ दिनों बाद फिर से हैंडपम्प पानी देना बंद कर देता है। मोहल्ले वासियों और यहां के दुकानदारों ने विभागीय अधिकारियों से हैंडपम्प को सही ढंग से सही कराए जाने की मांग उठाई है, जिससे उन्हें पानी जैसी मूलभूत समस्या से निजात मिल सके।
गौरतलब है कि शहर में जहां एक तरफ पाइप लाइन द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है, वहीं शहर के अधिकांश हैंडपंप रीबोर की कगार पर पहुंच गए। वहीं कुछ हैंडपंपों के पाइप खराब होने से लोग उसे काफी देर तक चलाते हैं, जिससे हैंडपंप चलाने वाले के पसीना छूटने जाने के बाद ही थोड़ बहुत पानी मिल पा रहा है। कुछ यही हाल शहर के तहसील रोड के पशु बाजार के समीप लगे हैंडपंप का था, जिसे काफी देर तक चलाने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है। जिससे यहां के दुकानदार और निवास करने वाले लोगों को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ता है। यहां के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब नल सप्लाई बाधित हो जाती है और हैंडपंप को काफी देर तक चलाने के बाद भी पानी नहीं निकलता है, जिससे यहां के लोगों को मिनरल वाटर खरीद कर काम चलाना पड़ता है। 


दुकानदार दानिश, फैजान, अजय सहित यहां के एक दर्जन दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन माह में यह हैंडपम्प कई बार खराब हो चुका है और इसकी शिकायत भी की गई है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा हैंडपम्प को दुरूस्त भी किया गया, लेकिन मरम्मत सही ढंग से किए जाने के कारण हैंडपम्प बार बार खराब हो रहा है। बताया कि हैंडपम्प को पहले थोड़ी देर चलाने के बाद पानी आ जाता था, लेकिन अब तो हैंडपम्प को पांच मिनट तक भी चलाते हैं तो भी पानी नहीं आता बल्कि हैंडपम्प चलाने वाले के शरीर से पसीना जरुर आ जाता है और वह बिना पानी के मायूस होकर चला जाता है। दुकानदारों ने बताया कि 10 अगस्त से ऐतिहासिक कजली मेला लगने वाला और ग्रामीण क्षेत्रों से मेला देखने के लिए भारी भरकम भीड़ इस मार्ग से गुजरती है जो हैंडपंप से अपनी प्यास भी बुझाते हैं, लेकिन इस वर्ष हैंडपंप खराब होने से उन्हें भी पानी न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दुकानदारों ने उक्त हैंडपंप को जल्द से जल्द दुरूस्त कराए जाने की मांग उठाई है।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad