Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पानी की समस्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान ने सौंपा ज्ञापन



0 पेंशनरों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। जिले में लगातार हो रही वर्षा के बावजूद पेयजल समस्या से शहर वासियों को जूझना पड़ रहा है। पेयजल की इस समस्या को लेकर बुधवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश महोबा के बैनर तले एक सैड़का पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुखवीर िंसंह यादव को ज्ञापन सौंपते हुए पेयजल आपूर्ति कराए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन सौंपने के बाद डीएम के आने पर प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पेयजल आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने और जल संस्थान एवं जल निगम के मध्य आपसी तालमेल न होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित के कारण से भी रुबरू कराया।
जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि शहर के समस्त तालाब पानी से भरे होने के बाद भी शहर वासियों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। शासन द्वारा चलाई जा रही हर घर जल जैसी महात्वाकांक्षी योजना यहां पूरी तरह से विफल होती नजर आ रही है। गर्मी में तो पानी की कमी बताकर जल आपूर्ति नहीं की गई और अब बरसात के दिनों में पानी होने के बाद भी लोगों को पेयजल जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि नगर में जल संस्थान एवं जल निगम की आपसी खींचातानी और ठेकेदार की लापरवाही से पानी की समस्या और गहराती जा रही है।
ज्ञापन में बताया कि 29 करोड़ के ठेके के बावजूद न तो नियमों का पाल हो रहा है और न ही जल आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे लोगों को गंदा एवं दूषित पानी लोगों को बीमार कर रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि जल आपूर्ति ठेकेदार द्वारा अनुंध की शर्तों का उल्लघंन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अनुबंध की शर्तों को सार्वजनिक किया जाए। जब तक नियमित जल आपूर्ति नहीं होती है तब तक उपभोक्ताओं के जल बिल को माफ किया जाए साथ ही ट्यूबवेलों से जल आपर्ति की जाए और खराब व पुराने ट्यूबवेलो की मरम्मत कराकर उन्हें भी उपयोग में लाया जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा, महामंत्री बीके तिवारी, कोषाध्यक्ष बसंतलाल गुप्ता, शहनाज परवीन, शिवकुमार त्रिपाठी, लघुचंद नारायण अरजरिया, नुसरत, सेवानिवृत्त बिजली विभाग कर्मचारी संघ के अरुण खर,े जगदीश कुमार विष्णुचंद्र खर,े पुष्पा शर्मा, दीपशिखा, सत्यभामा, कमलेश शर्मा, संतोष सक्सेना कल्लूराम, सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि पेंशनर संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad