Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सड़क पर कीचड़ और नाले खुले होने से दुकानदारों को हो रही दिक्कत



0 ग्राम खन्ना में सफाई करने के बाद कर्मी नालों को भूल गए ढकना
शुभ न्यूज महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित ग्राम खन्ना में अभियान के तहत नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है, जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। नाला सफाई के बाद निकाले गए कीचड़ को दुकानों के सामने डाल दिए जाने के बाद न नालों को ढाकने का काम किया गया और न ही समय से कीचड़ को उठाया जा रहै, जिससे वहां के व्यापारियों को दुकान खोलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने प्रशासन से नालो को ढक्कर समय से कीचड़ उठाए जाने की मांग की है।
विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायत खन्ना में बारिश के मौसम में नाला सफाई का कार्य अभियान के तहत कराया जा रहा है, लेकिन इस अभियान की कछुवा गति होने के कारण यहां के ग्रामीणों के अलावा दुकानदारों काफी मुसीबत उठानी पड़ रही है। सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई करने के बाद सड़क किनारे कीचड़ डाल दिया जाता है और जरा सी बारिश होने से सड़क कीचडयुक्त दलदल में तब्दील हो जाती है, जिससे ग्रामीणों को पैदल तो दूर की बात वाहन से जाना भी किसी पर्वत शिखर को पर चढ़ने के सामान महसूस होता है। कीचड़युक्त सड़क से सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गो और स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है, वहीं कुछ लोग कीचड़ में गिर जाने से चुटहिल हो चुके हैं।
ग्राम खन्ना निवासी मनित गुप्ता, लखन गुप्ता, मोहनलाल, सुरेश, चुन्नू, सिकंदर सहित तमाम दुकानदारों का कहना है कि सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई करने के बाद ज्यादतर नालो को ढका नहीं गया, जिससे उन्हें दुकाने खोलने में काफी परेशानी हो रही है और वहीं कुछ दुकानदार अपनी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे है, जिससे उसकी दुकाने बंद होने से उनके परिवार का भरण पोषण करने में असुविधा हो रही है। बताया कि नाला की गहराई कही कही छह से आठ फुट गहराई है और उनके नाले खुले हुए हैं जिससे कोई बड़ी दुर्घटना कभी होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं कुछेक दुकानदार नालो के ऊपर लकड़ी की पटरी डालकर दुकानों तक पहुंचकर खोल रहे है, लेकिन कीचड़ और नाले खुले होने से ग्राहक खरीददारी करने से परहेज कर रहे है। दुकानदारों ने प्रशासन से टीम लगाकर नालो को ढकवाने और समय से कीचड़ उठाए जाने मांग की है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad